'पीएम मीटिंग विथ कोविड-19 वॉरियर': मोदी ने डाॅक्टरों से की वार्ता, कहा- अस्पताल में और बाहर भी बनाए रखें जागरूकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम पीएम मीटिंग विथ कोविड-19 वॉरियर ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के कई चिकित्सकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इसमें मंदसौर जिला चिकित्सालय की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रमिला राठौर भी शामिल हुई।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:18 PM (IST)
'पीएम मीटिंग विथ कोविड-19 वॉरियर': मोदी ने डाॅक्टरों से की वार्ता, कहा- अस्पताल में और बाहर भी बनाए रखें जागरूकता
गर्भवती महिलाओं को लेकर और भी सतर्कता रखने के प्रयास किए जाएं।

मंदसौर, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम 'पीएम मीटिंग विथ कोविड-19 वॉरियर' ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के कई चिकित्सकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इसमें मंदसौर जिला चिकित्सालय की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रमिला राठौर भी शामिल हुई।

हालांकि डाॅ. राठौर से प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद तो नहीं किया, पर सलाह जरूर दी कि अस्पताल में और बाहर भी जागरूकता बनाए रखें। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को लेकर और भी सतर्कता रखने के प्रयास किए जाएं। डाॅ. राठौर ने बताया कि कोरोनाकाल में चिकित्सकीय सेवाओं को लेकर मैंने कुछ सुझाव दिए थे, जिसे प्रदेश स्तर पर लागू भी किया गया है। इसी कारण सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुझे भी शामिल किया गया।

मध्यप्रदेश से यह चिकित्सक हुए शामिल 

डाॅ. रवि डोसी, श्वसन रोग विशेषज्ञ अरबिंदो अस्पताल, इंदौर

डाॅ. सलिल भार्गव, प्रोफेसर रेस्पिरेटरी मेडिसीन विभाग, एमजीएम मेडिकल कालेज, इंदौर

डाॅ. प्रमिला राठौर, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल, मंदसौर

डाॅ. नीलिमा टंडन, प्रोफेसर व हेड एनेस्थिसिया व इंचार्ज आइसीयू कोविड-19, शासकीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, ग्वालियर

डाॅ. संजय भारती, एसोसिएट प्रोफेसर चेस्ट टीबी, एनएससीबी शासकीय मेडिकल कालेज, जबलपुर

डाॅ. डीपी सिंह राजपूत, एचओडी जनरल मेडिसीन, एलएन प्रा. मेडिकल कालेज व जेके अस्पताल

डाॅ. रजनीश जोशी, प्रोफेसर मेडिसीन एम्स, भोपाल

डाॅ. लोकेन्द्र दवे, प्रोफेसर व एचओडी रेस्पिरेटरी मेडिसीन, जीएमसी, भोपाल

डाॅ अजय गोयनका, डायरेक्टर चिरायु मेडिकल कालेज, भोपाल

डाॅ. अनूप हजेला, डायरेक्टर हजेला अस्पताल, भोपाल।

chat bot
आपका साथी