सावधान! कोरोना की तीसरी लहर को न्योता दे सकते हैं बेवजह बाहर निकल रहे लोग

आमतौर पर किसी सड़क के मोड़ पर लिखा जाने वाला यह संदेश ही कोरोना काल में बचाव का मूल मंत्र है। कुछ हफ्ते पहले ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा था कि कोरोना वायरस हवा से भी फैल सकता है और एयरोसोल 30 फीट तक जा सकते हैं।

By TilakrajEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 02:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 02:30 PM (IST)
सावधान! कोरोना की तीसरी लहर को न्योता दे सकते हैं   बेवजह बाहर निकल रहे लोग
किसी भी तरह की लापरवाही महामारी की तीसरी लहर जल्दी आने का कारण बन सकती है

नई दिल्‍ली, जेएनएन। देश में बड़ी तबाही मचाने के बाद कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब सिमट रही है। लगभग सभी राज्यों ने अनलॉक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। इस बीच लंबे समय से सीमित आवाजाही के प्रतिबंधों में बंधे लोग भी बाहर कदम निकालने की तैयारी करने लगे हैं। लोकल सर्किल्स के एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि बड़ी संख्या में लोग अगले डेढ़-दो महीने के भीतर किसी मॉल या रेस्तरां में जाने की तैयारी कर रहे हैं। लोगों की यह बेसब्री चिंता बढ़ाने वाली है। जानकारों का कहना है कि यह वक्त संभलने का है। किसी भी तरह की लापरवाही महामारी की तीसरी लहर जल्दी आने का कारण बन सकती है। ऐसा हुआ तो हालात को संभालना मुश्किल हो सकता है।

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी

आमतौर पर किसी सड़क के मोड़ पर लिखा जाने वाला यह संदेश ही कोरोना काल में बचाव का मूल मंत्र है। कुछ हफ्ते पहले ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा था कि कोरोना वायरस हवा से भी फैल सकता है और एयरोसोल 30 फीट तक जा सकते हैं। बंद जगहों पर खतरा बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में हर कदम संभलकर रखने की जरूरत है। फिर सब कुछ थम न जाए, इसके लिए जरूरी है कि अभी जरा थम कर चलें।

मॉल जाने को लेकर लोगों की वजहें अलग-अलग हैं :

 मेहमान भी आने को तैयार:


मॉल पूरी तरह खुलने पर वहां जाने को लेकर लोगों की राय

-: 20% ने कहा हां, कम से कम एक बार जाएंगे

-: 12% ने कहा कुछ कह नहीं सकते

-: 7% ने कहा पहले भी नहीं जाते थे

-: 52% ने कहा नहीं जाएंगे

- 9% ने कहा हां, एक से ज्यादा बार जाएंगे

अपने क्षेत्र में रेस्तरां खुलने पर अगले दो महीने में वहां जाने पर लोगों की राय

-:13 ने कहा हां, एक से ज्यादा बार जाएंगे

-: 18% ने कहा हां, कम से कम एक बार जाएंगे

-: 8 ने कहा कुछ कह नहीं सकते

-: 8 ने कहा पहले भी नहीं जाते थे

-: 53 ने कहा नहीं जाएंगे

chat bot
आपका साथी