पासवान ने कहा- 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों ने जुलाई में नहीं बांटा मुफ्त अनाज

कोरोना संक्रमण की महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के बीच अप्रैल से ही मुफ्त अनाज का वितरण किया जा रहा है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 01:36 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 01:36 AM (IST)
पासवान ने कहा- 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों ने जुलाई में नहीं बांटा मुफ्त अनाज
पासवान ने कहा- 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों ने जुलाई में नहीं बांटा मुफ्त अनाज

नई दिल्ली, प्रेट्र। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब व बंगाल समेत 11 राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाइ) के अंतर्गत जुलाई माह में मुफ्त अनाज का वितरण नहीं किया है। इसके कारण 81 करोड़ लाभार्थियों में से सिर्फ 62 फीसद के पास ही मुफ्त अनाज पहुंच पाया है। उन्होंने राज्यों से मुफ्त अनाज वितरण में तेजी लाने का आग्रह किया।

पासवान ने कहा- कई राज्य दो, तीन व छह महीने में एक बार अनाज का वितरण करते हैं

पासवान ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जुलाई में वितरण दर कम होने की एक वजह यह भी है कि कई राज्य दो, तीन व छह महीने में एक बार अनाज का वितरण करते हैं। हालांकि, चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों ने पीएमजीकेएवाइ के 95 फीसद लाभार्थियों में मुफ्त अनाज का वितरण किया था। उत्तराखंड, पुडुचेरी, नगालैंड, मिजोरम, लक्ष्यद्वीप व अंडमान व निकोबार भी जुलाई के दौरान मुफ्त अनाज वितरण नहीं करने वालों में शामिल हैं।

कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते मुफ्त अनाज का वितरण

बता दें कि कोरोना संक्रमण की महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के बीच अप्रैल से ही मुफ्त अनाज का वितरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी