दूसरी लहर के दौरान पासपोर्ट सेवा का बना रहा उच्च मानक, एस जयशंकर ने अधिकारियों की सराहना

जयशंकर ने कहा मुझे इस बात की खुशी है कि हमारा वैश्विक पहुंच कार्यक्रम जारी है। मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम से 174 भारतीय दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों को जोड़ा है ताकि भारत एवं विदेश में हमारे लोगों को केंद्रीयकृत पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली उपलब्ध हो सके।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:32 PM (IST)
दूसरी लहर के दौरान पासपोर्ट सेवा का बना रहा उच्च मानक, एस जयशंकर ने अधिकारियों की सराहना
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की फाइल फोटो

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना वायरस महामारी के बावजूद नागरिकों को समय पर पासपोर्ट जारी करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अधिकारियों की सराहना की। जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विदेश मंत्रालय और अन्य एजेंसियों द्वारा पासपोर्ट सेवा का उच्च मानक बनाए रखने का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, महामारी के बावजूद हमने समय पर पासपोर्ट की आपूर्ति को जारी रखा। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द-से-जल्द महामारी से पूर्व के समय के स्तर तक पहुंच जाएंगे।

जयशंकर ने कहा कि मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम से 174 भारतीय दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों को जोड़ रखा है।

उन्होंने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि हमारा वैश्विक पहुंच कार्यक्रम जारी है। मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम से 174 भारतीय दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों को जोड़ा है ताकि भारत एवं विदेश में हमारे लोगों को केंद्रीयकृत पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली उपलब्ध हो सके।

विदेश मंत्री ने पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने का भी उल्लेख किया और कहा कि मंत्रालय नागरिकों पर अनुपालन बोझ कम करने का प्रयास कर रहा है। जयशंकर ने कहा कि केंद्रीय पासपोर्ट संगठन के कुछ कíमयों ने कोरोना से संघर्ष करते हुए जान गंवाई। मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

chat bot
आपका साथी