एमएसपी पर 86,243 करोड़ के धान की खरीद, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25 फीसद है अधिक

केंद्र ने बताया कि इस सीजन में एमएसपी पर कुल 4.56 करोड़ टन धान की खरीद की जा चुकी है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25 फीसद अधिक है। इससे देशभर में करीब 56.55 लाख किसानों को लाभ पहुंचा है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 10:20 PM (IST)
एमएसपी पर 86,243 करोड़ के धान की खरीद, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25 फीसद है अधिक
देशभर में करीब 56.55 लाख किसानों को लाभ पहुंचा है।

नई दिल्ली, प्रेट्र। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर रविवार तक 86,243.83 करोड़ रुपये के धान की खरीद हो चुकी है। चालू खरीफ सीजन में सरकार द्वारा एमएसपी पर धान की खरीद का कार्य अक्टूबर से चल रहा है। केंद्र ने बताया कि इस सीजन में एमएसपी पर कुल 4.56 करोड़ टन धान की खरीद की जा चुकी है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 25 फीसद अधिक है। इससे देशभर में करीब 56.55 लाख किसानों को लाभ पहुंचा है।

कुल खरीद में अकेले पंजाब का हिस्सा 44.39 फीसद

एमएसपी पर धान की कुल खरीद में अकेले पंजाब का हिस्सा 44.39 फीसद है। धान की खरीद का काम पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बिना किसी बाधा के चल रहा है।

सरकार की तरफ से धान की खरीद भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) व अन्य सरकारी एंजेसियां करती हैं। वर्तमान खरीफ सीजन में धान समेत कुल 21 फसलों की खरीद एमएसपी पर चल रही है।

chat bot
आपका साथी