Corona epidemic: आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने देशभर में 30 हजार टन प्राणवायु की आपूर्ति कर स्थापित किया नया कीर्तिमान

कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने देशभर में 30 हजार टन से ज्यादा लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इन ट्रेनों ने 15 राज्यों के 39 शहरों तक प्राणवायु पहुंचाई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:53 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:53 AM (IST)
Corona epidemic: आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने देशभर में 30 हजार टन प्राणवायु की आपूर्ति कर स्थापित किया नया कीर्तिमान
ट्रेनों ने 15 राज्यों के 39 शहरों तक पहुंचाई प्राणवायु।

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने देशभर में 30 हजार टन से ज्यादा लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए इसकी शुरुआत 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 टन एलएमओ की आपूर्ति के साथ की गई थी।

रेलवे ने की देश में 1,734 टैंकरों के जरिये 30,182 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति 

रेलवे की तरफ से रविवार को जारी बयान के अनुसार, 'अब तक विभिन्न राज्यों में 1,734 टैंकरों के जरिये 30,182 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति की गई है। 421 आक्सीजन एक्सप्रेस ने जहां अपनी यात्रा पूरी कर ली है, वहीं 177 टन एलएमओ के साथ 10 टैंकरों वाली दो ट्रेनें रास्ते में हैं।'

महाराष्ट्र में 614, यूपी में 3,797, एमपी में 656, दिल्ली में 5,722 एलएमओ की आपूर्ति

बयान में कहा गया है कि इन ट्रेनों ने अब तक महाराष्ट्र में 614, उत्तर प्रदेश में 3,797, मध्य प्रदेश में 656, दिल्ली में 5,722, हरियाणा में 2,354, राजस्थान में 98 व कर्नाटक में 3,782 टन एलएमओ की आपूर्ति की है।

ट्रेनों ने 15 राज्यों के 39 शहरों तक पहुंचाई प्राणवायु

उत्तराखंड में 320, तमिलनाडु में 4,941, आंध्र प्रदेश में 3,664, पंजाब में 225, केरल में 513, तेलंगाना में 2,972, झारखंड में 38 व असम में 480 टन एलएमओ की आपूर्ति की गई है। इन ट्रेनों ने 15 राज्यों के 39 शहरों तक प्राणवायु पहुंचाई है।

chat bot
आपका साथी