21 जून को CoWIN प्लेटफार्म पर आए एक लाख से अधिक लोग- आरएस शर्मा

कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में इस साल की शुरुआत से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। कोविन प्लेटफार्म के प्रमुख आरएस शर्मा के अनुसार 21 जून को वैक्सीन के लिए लॉग इन कराने वाले आंकड़ेे स्विट्जरलैंड या किसी भी नॉर्डिक देशों की जनसंख्या के बराबर है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:55 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:55 PM (IST)
21 जून को CoWIN प्लेटफार्म  पर आए एक लाख से अधिक लोग- आरएस शर्मा
21 जून को CoWIN प्लेटफार्म पर आए एक लाख से अधिक लोग- आरएस शर्मा

 नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (COVID-19 vaccinations) में 21 जून को बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन की खुराक ली। इसके एक दिन बाद बुधवार को कोविन प्लेटफार्म के प्रमुख आरएस शर्मा (RS Sharma) ने बताया कि 21 जून को 1,08,949 वैक्सीन लेने वाले लोगों ने लॉग इन किया था। उन्होंने आगे बताया कि यह आंकड़ा स्विट्जरलैंड की जनसंख्या के बराबर है और किसी भी नॉर्डिक देशों की जनसंख्या से अधिक।  स्वीडन, डेनमार्क, आइसलैंड, नार्वे और फिनलैंड को नॉर्डिक देश कहा जाता है। आरएस शर्मा ने बताया, '21 जून को कोविन प्लेटफार्म पर 1,08,949 वैक्सीन लेने वाले लोग आए और एक दिन में 86 लाख लोगों का टीकाकरण हो सका।'

प्लेटफार्म प्रमुख शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड हैशटैग के साथ ट्वीट कर लिखा, 'कोविन पर 1,08,949 लोगों ने लॉग इन किया जो स्विटजरलैंड की आबादी के बराबर है और नॉर्डिक देशों की आबादी से ज्यादा।'

#WorldRecord: 1,08,949 vaccinators logged into Co-WIN on June 21st to facilitate the inoculation of 8.6mn #Indians in 1 day. This is equivalent to Switzerland's population and more than that of any of the Nordic countries.#IndiaFightsCorona #VaccinationUpdate #CowinPortal

— RS Sharma (@rssharma3) June 23, 2021

21 जून से शुरू किए गए वैक्सीन महाअभियान के नए चरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन सप्लाइ चेन को मजबूत बनाते हुए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 हो गया है।

कोविन प्लेटफार्म पर 21 जून को वैक्सीन की खुराक के लिए आने वाले लोगों की ट्रैफिक को लेकर भी आरएस शर्मा ने ट्वीट कर प्रसन्नता जाहिर की है।

Built for scale, Co-WIN glided through the incoming traffic on June 21, 2021, as it hit a peak of 1.83 million API calls per minute at 12:04 PM. This meant handling over 30,000 API calls per second.#IndiaFightsCorona #VaccinationUpdate #CowinPortal #technology pic.twitter.com/GeEd5WqQYr

— RS Sharma (@rssharma3) June 23, 2021
chat bot
आपका साथी