योग दिवस मनाने के लिए आनलाइन गतिविधियां शुरू, 19 जून से वेबिनार आयोजित किया जाएगा

2015 से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय पत्रकारों प्रभावशाली व्यक्तियों और विश्व के विभिन्न हिस्सों से टूर आपरेटरों की मेजबानी करता है। पर्यटन मंत्रालय कल्याण पर्यटन और आध्यात्मिक पर्यटन के सम्मेलन के रूप में योग को बढ़ावा देगा।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:04 AM (IST)
योग दिवस मनाने के लिए आनलाइन गतिविधियां शुरू, 19 जून से वेबिनार आयोजित किया जाएगा
योग दिवस मनाने के लिए आनलाइन गतिविधियां शुरू, 19 जून से वेबिनार आयोजित किया जाएगा

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और इसके क्षेत्रीय कार्यालयों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए देश-विदेश में सप्ताह भर चलने वाली आनलाइन गतिवधियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत 19 जून को प्रतिरक्षा के लिए योग विषय पर वेबिनार आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 2015 से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय पत्रकारों, प्रभावशाली व्यक्तियों और विश्व के विभिन्न हिस्सों से टूर आपरेटरों की मेजबानी करता है।

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति के कारण यात्रा करने की सलाह नहीं दी जा रही है। ऐसे में पर्यटन मंत्रालय और भारत तथा विदेश में इसके क्षेत्र कार्यालयों ने योग के साथ रहें घर पर रहें विषय के साथ विभिन्न आनलाइन कार्यक्रम शुरू किए हैं। पर्यटन मंत्रालय कल्याण पर्यटन और आध्यात्मिक पर्यटन के सम्मेलन के रूप में योग को बढ़ावा देगा।

chat bot
आपका साथी