भारतीय जुगाड़ का कोई जवाब नहीं, सोशल मीडिया पर परचम लहरा रहा पानी में डूबकर चलती मोटरसाइकिल

भले ही हम तकनीकी रूप से दुनिया के कुछ देशों से पिछड़ते हों लेकिन भारत के जुगाड़ की उनके पास कोई काट नहीं है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 08:13 PM (IST)
भारतीय जुगाड़ का कोई जवाब नहीं, सोशल मीडिया पर परचम लहरा रहा पानी में डूबकर चलती मोटरसाइकिल
भारतीय जुगाड़ का कोई जवाब नहीं, सोशल मीडिया पर परचम लहरा रहा पानी में डूबकर चलती मोटरसाइकिल

जेएनएन, नई दिल्ली। भले ही हम तकनीकी रूप से दुनिया के कुछ देशों से पिछड़ते हों, लेकिन भारत के जुगाड़ की उनके पास कोई काट नहीं है। हाल ही में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल हुआ 'जुगाड़' शब्द भारतीय चातुर्य का सोशल मीडिया पर परचम लहरा रहा है।

जुगाड़ से बनी मोटरसाइकिल पानी को चीरती चलती है

इन दिनों बारिश के चलते असम में बाढ़ के हालात हैं। सड़कों पर पानी जमा है। ऐसे में ट्विटर पर आया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक अपनी मोटरसाइकिल को जुगाड़ से इस तरह बना दिए हैं कि पूरी मोटरसाइकिल डूबकर चल रही है। उसका साइलेंसर उन्होंने पानी की सतह से ऊंचा उठाकर फिट कर दिया है। ईंधन टैंक भी इसी तरह से ऊंचाई पर फिट कर रखा है। जिससे आराम से बिना रूके यह मोटरसाइकिल पानी को चीरती चल रही है।

युवकों की रचनात्मकता की खूब तारीफ

आइएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। अब तक नौ हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है। उन युवकों और उनकी रचनात्मकता की खूब तारीफ हो रही है।

chat bot
आपका साथी