कोविड अस्पतालों, क्वारंटाइन सेंटरों की अव्यवस्था पर एनएचआरसी ने गृह, स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने क्वारंटाइन सेंटरों और कोविड अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिवों को नोटिस भेजा है। उसने यह नोटिस एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की याचिका का संज्ञान लेते हुए जारी किया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:30 PM (IST)
कोविड अस्पतालों, क्वारंटाइन सेंटरों की अव्यवस्था पर एनएचआरसी ने गृह, स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा नोटिस
क्वारंटाइन सेंटरों और कोविड अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्था।

नई दिल्ली, एएनआइ। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने क्वारंटाइन सेंटरों और कोविड अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिवों को नोटिस भेजा है। उसने यह नोटिस एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की याचिका का संज्ञान लेते हुए जारी किया है।

क्वारंटाइन सेंटरों की अव्यवस्था को सामने लाने वाले मीडियाकर्मियों पर हमले हो रहे

याचिकाकर्ता राधाकांत त्रिपाठी ने अपनी याचिका में कहा है कि देशभर के क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों की मौत होने, घायल होने, आत्महत्या करने और सांप काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस अव्यवस्था को लोगों के सामने लाने वाले मीडियाकर्मियों पर हमले हो रहे हैं।

कोविड अस्पतालों में होने वाली मौतों के लिए राज्य सरकारें भी जिम्मेदार हैं

उन्होंने कहा है कि पुलिस हिरासत, क्वारंटाइन सेंटरों और कोविड अस्पतालों में होने वाली मौतों के लिए राज्य सरकारें भी जिम्मेदार हैं। इसी का संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने नोटिस जारी कर संबंधित मंत्रालयों से जानकारी तलब की है।

chat bot
आपका साथी