टीकाकरण के खिलाफ अफवाहों से आगाह करेगी नई कालर ट्यून, अभियान की शुरुआत के साथ हुई जारी, जानें क्‍या है संदेश

देश में शनिवार से कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ अधिकारियों ने वैक्सीन पर केंद्रित नई कालर ट्यून भी जारी कर दी है। इसमें अमिताभ बच्चन की जगह वीओ आर्टिस्ट जसलीन भल्ला की आवाज है...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:03 PM (IST)
टीकाकरण के खिलाफ अफवाहों से आगाह करेगी नई कालर ट्यून, अभियान की शुरुआत के साथ हुई जारी, जानें क्‍या है संदेश
देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ वैक्सीन पर केंद्रित नई कालर ट्यून भी जारी कर दी है।

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में शनिवार से कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ अधिकारियों ने वैक्सीन पर केंद्रित नई कालर ट्यून भी जारी कर दी है। इसमें एक महिला की आवाज है जबकि पिछली कालर ट्यून में महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज थी। नई कालर ट्यून में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने और अफवाहों से बचने की बात कही गई है।

अमिताभ बच्चन की जगह नई आवाज में जारी नई कॉलर ट्यून में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में अफवाहों से बचने का संदेश है। कालर ट्यून कहती है, 'नया साल कोविड-19 की वैक्सीन के रूप में नई आशा की किरण लेकर आया है। भारत में बनी वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है। कोविड के विरुद्ध हमें प्रतिरोधक क्षमता देती है। भारतीय वैक्सीन पर भरोसा करें। अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। अफवाहों पर भरोसा न करें।'

नई कालर ट्यून लोगों से यह अनुरोध भी करती है कि टीकाकरण के बाद भी वे कोविड-19 के उचित आचरण का पालन करते रहे जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना और हाथ धोते रहना। नई कॉलर ट्यून में कहा गया है कि भारतीय वैक्सीन पर भरोसा करें।

इससे पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में कालर ट्यून खांसी की आवाज से शुरू होती थी जिसके बाद कोविड-19 के उचित आचरण से संबंधित एहतियातों के बारे में बताया जाता था। हाल में दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र से कॉलर ट्यून से अमिताभ बच्चन की आवाज हटाने का इस आधार पर निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह खुद और उनके परिवार के कुछ सदस्य वायरस से संक्रमित हो गए थे।

chat bot
आपका साथी