Postpone NEET PG 2021: कोरोना के चलते NEET परीक्षा की गई स्थगित, बाद में किया जाएगा नई तारीख का एलान

Postpone NEET PG 2021 कोरोना के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 18 अप्रैल को होने वाली थी इसकी अब अगली तारीख बाद में तय की जाएगी।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:28 PM (IST)
Postpone NEET PG 2021: कोरोना के चलते NEET परीक्षा की गई स्थगित, बाद में किया जाएगा नई तारीख का एलान
18 अप्रैल को होनी थी NEET की परीक्षा

नई दिल्ली, एएनआइ। Postpone NEET PG 2021: कोरोना के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 18 अप्रैल को होने वाली थी, इसकी अब अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दी है।

In light of the surge in #COVID19 cases, Government of India has decided to postpone the National Eligibility cum Entrance Test-Postgraduate exam which was earlier scheduled to be held on April 18. Next date to be decided later: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan#NEETPG2021 pic.twitter.com/X8cHw6436U— ANI (@ANI) April 15, 2021

छात्रों और अभिभावकों ने परीक्षा रद किए जाने की मांग की थी

बता दें कि सीबीएसई की 10वीं परीक्षा रद और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद से लगातार अन्य परीक्षाओं के स्थगित होने की मांग बढ़ गई थी। इसके तहत 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट पीजी परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग उठ रही थी। परीक्षा में शामिल होने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स का कहना था कि देश में कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुए हालातों को देखते हुए अब ऐसे हालातों में आगामी नीट परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए। वहीं, सरकार ने छात्रों और अभिभावकों की परेशानी को समझते हुए NEET 2021 की परीक्षा स्थगित किए जाने का फैसला लिया है।

इंटरनेट मीडिया में चलाया गया था हैशटैग

बताते चलें कि परीक्षा रद किए जाने को लेकर मेडिकल स्टूडेंट्स ने इंटरनेट मीडिया का सहारा लेते हुए ट्विटर और फेसबुक पर NEET PG 2021 को हैशटैग #postponeneetpg का अभियान भी चलाया था। 

1,74,886 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि NEET PG 2021 परीक्षा के लिए कुल 1,74,886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं, इनमें से 24,360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन के लिए और 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके 922 पीजी डिप्लोमा सीटों के लिए रजिस्टर्ड हैं।

chat bot
आपका साथी