सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट, सड़क हादसों से देश को सालाना 2.91 लाख करोड़ का नुकसान

अध्ययन में पाया गया कि भारत सालाना सड़क दुर्घटनाओं के कारण 15.71 अरब से 38.81 अरब डालर (करीब 1.18 से 2.91 लाख करोड़ रुपये) की सामाजिक आर्थिक कीमत चुकाता है। रोड एक्सीडेंट सैंर्पंलग सिस्टम आफ इंडिया के मुताबिक 2019 में 781668 वाहन दुर्घटना का शिकार हुए थे।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:03 PM (IST)
सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट, सड़क हादसों से देश को सालाना 2.91 लाख करोड़ का नुकसान
भारत सालाना सड़क दुर्घटनाओं के कारण हजारों करोड़ की कीमत चुकाता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। सड़क दुर्घटनाओं के सामाजिक आर्थिक लागत को लेकर एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। वाहन के पुर्जे बनाने वाली बोश इंडिया की एक्सीडेंट रिसर्च टीम ने पिछले दो दशक में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण कर सड़क हादसों से होने वाले नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है।

चुकाते हैं हजारों करोड़ की कीमत

अध्ययन में पाया गया कि भारत सालाना सड़क दुर्घटनाओं के कारण 15.71 अरब से 38.81 अरब डालर (करीब 1.18 से 2.91 लाख करोड़ रुपये) की सामाजिक आर्थिक कीमत चुकाता है। रोड एक्सीडेंट सैंर्पंलग सिस्टम आफ इंडिया के मुताबिक, 2019 में 7,81,668 वाहन दुर्घटना का शिकार हुए थे। इनसे 0.57 से 1.81 अरब डालर (करीब 4,300 से 13,500 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ।

297 करोड़ का नुकसान बसों को 140 करोड़ का नुकसान दोपहिया वाहनों को 81,800 करोड़ का नुकसान उत्पादकता में हुआ पुरुषों की मौत से 10,800 करोड़ का नुकसान उत्पादकता में हुआ महिलाओं की मौत से 14,400 करोड़ का खर्च इलाज पर 1,030 करोड़ का नुकसान उत्पादकता में हुआ गंभीर व सामान्य चोटों के कारण

अलीगढ़ में बढ़े सड़क हादसे

अलीगढ़ सड़क हादसों में मरने व घायल होने वालों की सूची में इस साल पिछले सारे रिकार्ड तोड़कर आठवें नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां हाईवे व जीटी रोड समेत कई सड़कें लगातार वाहन चालकों का काल बन रही हैं। इन सड़क दुर्घटनाओं में हर दूसरे दिन किसी न किसी की जान चली जा रही है।

जिले में पिछले पांच सालों में हत्या व अन्य घटनाओं से ज्यादा सड़क हादसों में लोगों की गई जान गई है। यहां पिछले 10 दिन में ही 11 स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 16 लोगों की जान जा चुकी है। इस साल की बात करें तो अब तक 552 सड़क दुर्घटनाओं में 473 लोग जान गवां चुके हैं, जबकि 583 लोग घायल हुए हैं। हेलमेट पहनने में लापरवाही बरतना भी लोगों की लिए काफी मंहगा साबित हुआ है। इस वजह से इस साल 269 दोपहिया वाहन सवार मौत के मुंह में समा गए।

chat bot
आपका साथी