स्वच्छ भारत मिशन में अब तक बने 60.50 लाख घरेलू शौचालय

मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी क्षेत्र को पहले ही खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:24 PM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन में अब तक बने 60.50 लाख घरेलू शौचालय
स्वच्छ भारत मिशन में अब तक बने 60.50 लाख घरेलू शौचालय
नई दिल्ली, प्रेट्र। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना के तहत अब तक लगभग 60.5 लाख घरेलू शौचालयों का निर्माण किया गया है। वहीं इसी अवधि में 4.7 लाख सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। मिशन के तहत 5.07 लाख सामुदायिक शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य है।

यह जानकारी सोमवार को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने दी। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी क्षेत्र को पहले ही खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि अकेले दिल्ली में 2015 से अब तक 12,000 सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। उन्होंने इस मौके पर सफाई कर्मचारियों के लिए सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए मानक नियम भी जारी किए।

chat bot
आपका साथी