पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम जारी, नोएडा की निधी शर्मा को मिली 32वीं रैंक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम जारी किया है। इस परीक्षा में नोएडा के चौड़ा गांव की रहने वाली की निधी शर्मा ने 32 वां रैंक हासिल किया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:11 PM (IST)
पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम जारी, नोएडा की निधी शर्मा को मिली 32वीं रैंक
पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम जारी, नोएडा की निधी शर्मा को मिली 32वीं रैंक
नई दिल्‍ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम जारी किया है। इस परीक्षा में नोएडा के चौड़ा गांव की रहने वाली की निधी शर्मा ने 32 वां रैंक हासिल किया है। बता दें कि पीसीएसी 2016 में 633 पदों के लिए चयन किया गया है।

इसमें 53 एसडीएम, 52 डिप्टी एसपी, 21 बीडीओ, 209 नायब तहसीलदार और 56 वाणिज्य कर अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 20 मार्च, 2016 को हुई थी।

इसमें 250696 अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद प्री में सफल बारह हजार नौ सौ एक अभ्यर्थियों ने बीस सितंबर से आठ अक्तूबर 2016 के बीच हुई मुख्य परीक्षा दी थी। प्री में पूछे गए प्रश्नों को लेकर न्यायिक विवाद हो गया था।

chat bot
आपका साथी