पराली से दिल्ली-एनसीआर में होने वाले प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट जनवरी में करेगा सुनवाई

पटाखों समेत सभी संबंधित याचिकाओं और राज्यों से मांगी रिपोर्ट पर अगले महीने की सुनवाई में विचार होगा। अदालत ने कहा है कि पराली से होने वाले प्रदूषण के मामले को अलग से देखा जाएगा।

By TaniskEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:13 PM (IST)
पराली से दिल्ली-एनसीआर में होने वाले प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट जनवरी में करेगा सुनवाई
पराली से दिल्ली-एनसीआर में होने वाले प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट जनवरी में करेगा सुनवाई
नई दिल्ली, प्रेट्र। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने से दिल्ली-एनसीआर में होने वाले प्रदूषण को खत्म करने संबंधी याचिका पर वह जनवरी के दूसरे हफ्ते में विचार करेगा।

जस्टिस एके सीकरी, अशोक भूषण और एस.अब्दुल नजीर की खंडपीठ ने मंगलवार को कहा कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में वह पराली जलाने के मामले की अंतिम सुनवाई करके इस मामले को सुलझाएंगे। साथ ही खंडपीठ ने केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय, हरियाणा और पंजाब से भी तब तक अदालत के समक्ष अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि पटाखों समेत सभी संबंधित याचिकाओं और राज्यों से मांगी रिपोर्ट पर अगले महीने की सुनवाई में विचार होगा। अदालत ने कहा है कि पराली से होने वाले प्रदूषण के मामले को अलग से देखा जाएगा। अदालत ने विगत 23 अक्टूबर को देश में दीपावली और अन्य त्योहारों पर रात आठ से दस बजे के बीच ही ग्रीन पटाखे जलाने का फैसला दिया था।

chat bot
आपका साथी