ट्रेनों में सफर करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर, जानिये- कौन-सी ट्रेनें रद रहेंगी

उत्तर मध्य रेलवे के पनकी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके लिए 12 से 26 सितंबर तक इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी।

By Edited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 08:36 AM (IST)
ट्रेनों में सफर करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर, जानिये- कौन-सी ट्रेनें रद रहेंगी
ट्रेनों में सफर करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर, जानिये- कौन-सी ट्रेनें रद रहेंगी

नई दिल्ली (जेएनएन)। उत्तर मध्य रेलवे के पनकी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके लिए 12 से 26 सितंबर तक इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। कई ट्रेनें रद रहेंगी तो कई के मार्ग में बदलाव किया गया है, जिससे बिहार व उत्तर प्रदेश के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रद की गई कई ट्रेनें दिल्ली-एनसीआर से होकर गुजरती हैं। कई यात्रियों ने चार महीने पहले अपनी सीट आरक्षित करा ली थी, लेकिन अब उनका टिकट भी रद हो जाएगा और उन्हें दूसरे विकल्प पर ध्यान होगा।

बता दें कि हावड़ा-श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस, चंडीगढ़-प्रयाग ऊंचाहर एक्सप्रेस, मालदा टाउन-भिवानी-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार-पुरानी दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 12 सितंबर से 24 सितंबर तक रद रहेंगी।

वहीं, प्रयाग-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस और पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 13 सितंबर से 25 सितंबर तक रद कर दी गईं हैं। वहीं, हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13 सितंबर से 24 सितंबर तक तथा आनंद विहार टर्मिनल-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14 सितंबर से 26 सितंबर तक नहीं चलेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
कानपुर सेंट्रल-टुंडला-आगरा छावनी-मथुरा के रास्ते चलने वाली पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस और वाराणसी-जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 12 सितंबर से 24 सितंबर तक कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद -कासगंज-मथुरा-अछनेरा होकर चलेंगी।

सप्ताह में दो दिन चलने वाली गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 15 सितंबर से 22 सितंबर तक कानपुर-टुंडला-गाजियाबाद की जगह कानपुर-कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद -शिकोहाबाद होकर चलेगी। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को 14 से 24 सितंबर तक कानपुर-टुंडला-गाजियाबाद की बजाय कानपुर-कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद- शिकोहाबाद होकर चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी