CBSE Board Exams 2020: उत्तर पूर्वी दिल्ली केंद्रों पर 2 मार्च को ही होंगी परीक्षा, पुलिस को मिले सुरक्षा के निर्देश

दिल्ली हिंसा के बाद स्थगित की गई उत्तर पूर्व दिल्ली के केंद्रों पर स्थगित की गई सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा अब 2 मार्च से होंगी।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 03:22 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 03:51 PM (IST)
CBSE Board Exams 2020: उत्तर पूर्वी दिल्ली केंद्रों पर 2 मार्च को ही होंगी परीक्षा, पुलिस को मिले सुरक्षा के निर्देश
CBSE Board Exams 2020: उत्तर पूर्वी दिल्ली केंद्रों पर 2 मार्च को ही होंगी परीक्षा, पुलिस को मिले सुरक्षा के निर्देश

नई दिल्ली, पीटीआइ। दिल्ली हिंसा के कारण स्थगित की गई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की  2  मार्च की परीक्षा तय श्डयूल पर की आयोजित होंगी। दिल्ली हाईकोर्ट को जवाब देते हुए सीबीएसई ने कहा की  2 मार्च को होने वाली 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा तय समय पर ही होंगी। साथ ही कोर्ट ने कहा कि जमीनी स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। 

 बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने साथ ही दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिए है कि वह  सुनिश्चित करें कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के बोर्ड परीक्षा केंद्रों को उचित सुरक्षा दी जाए। साथ ही कोर्ट ने ये भी निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों को साफ-सुथरा किया जाए और पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सुरक्षा का उल्लंघन न हो।

बता दें कि दिल्ली हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में होने वाली सभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। हालांकि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अनुरोध किया था कि छात्रों अभिभावकों और स्टाफ को दिक्कत हो सकती है। इस वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा जो इलाके हिंसा से प्रभावित हैं वह रद्द कर दी जाएं। गौरतलब है कि सीबीएसई ने दिल्ली के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्से में हिंसा की वजह से 26 फरवरी को होने वाली 10 वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं और 27 फरवरी को होने वाली कक्षा 12 वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया था।

बता दें कि परीक्षा कुल 86 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। जिसमें से पूर्वी दिल्ली में 7 जगहों पर ही थे।  बाकी सारे केंद्र उत्तर पूर्वी दिल्ली में थे। दरअसल, बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं के चलते बच्चों की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया गया था। बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 43 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Violence: जानिए इस फरिश्ते के बारे में, जिसने बचाई मुस्लिम परिवार की जान

chat bot
आपका साथी