देश में 66 फीसद कोरोना संक्रमित हुए ठीक, महाराष्ट्र में सुधार की ओर हालात, दिल्ली में हजार से कम केस

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी हजार से कम नए मामले सामने आए। रविवार को 900 से ज्यादा नए केस मिले थे और सोमवार को 805 मामले सामने आए।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:59 PM (IST)
देश में 66 फीसद कोरोना संक्रमित हुए ठीक, महाराष्ट्र में सुधार की ओर हालात, दिल्ली में हजार से कम केस
देश में 66 फीसद कोरोना संक्रमित हुए ठीक, महाराष्ट्र में सुधार की ओर हालात, दिल्ली में हजार से कम केस

जेएनएन, नई दिल्ली। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने की आशंकाओं के बीच मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा 66 फीसद हो गया है। पिछले कई दिनों से रोजाना नए मामलों और स्वस्थ होने वाले मरीजों के बीच का फासला कम हो रहा है। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन नए मरीजों से अधिक संख्या स्वस्थ हुए संक्रमितों की रही। देशभर में अब तक 18 लाख से ज्यादा संक्रमित मामले मिल चुके हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें से 12 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या छह लाख से भी कम रह गई है। हालांकि, 38 हजार से ज्यादा लोगों की इस महामारी ने अब तक जान भी ले ली है।

महामारी ने 38,629 लोगों की जान ले ली

 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से पीटीआइ व अन्य श्रोतों से रात आठ बजे तक मिली सूचनाओं के मुताबिक रविवार देर रात से अब तक 28 हजार 467 नए मामले आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 18 लाख 30 हजार 115 पर पहुंच गया है। इस दौरान 25 हजार 237 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 12 लाख आठ हजार 122 हो गई है। इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 66.01 फीसद पर पहुंच गई। सक्रिय मरीज पांच लाख 83 हजार 364 रह गए हैं। इस महामारी ने 38,629 लोगों की जान भी ले ली है। सोमवार को 523 मरीजों की मौत हुई, जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 266, तमिलनाडु में 109, आंध्र प्रदेश में 63, गुजरात में 22, दिल्ली में 17, तेलंगाना व जम्मू-कश्मीर में 11-11, ओडिशा में 10 और त्रिपुरा व पुडुचेरी में चार-चार मौतें शामिल हैं। तमिलनाडु में पहली बार एक दिन में सौ से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है।

52 हजार से ज्यादा नए मामले

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे के दौरान 52 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं और 40 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 18 लाख तीन हजार को पार कर गई है तो स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा भी 11 लाख 86 हजार से ज्यादा हो गया है। सक्रिय मरीज पांच लाख 79 हजार से कुछ ज्यादा रह गए हैं। 38,135 लोगों की अब तक जान जा चुकी है, जिसमें बीते चौबीस घंटे के दौरान हुई 771 मौतें भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य स्त्रोतों से मिले आंकड़ों में अंतर का कारण राज्यों से केंद्र को मिलने वाली सूचनाओं में देरी है। इसके अलावा कई एजेंसियां सीधे राज्यों से आंकड़े लेकर जारी करती हैं।

महाराष्ट्र में सुधार की ओर हालात

अगर रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या को पैमाना माने तो कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र में हालात सुधार की ओर बढ़ रहे हैं। सोमवार को राज्य में 8,968 नए मामले मिले, तो 10,221 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। राज्य में अब तक चार लाख 50 हजार 196 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से दो लाख 87 हजार 30 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। स्वस्थ हुए मरीजों का यह आंकड़ा करीब 64 फीसद बैठता है। राज्य में अब तक 15,842 लोगों की जान भी जा चुकी है। मुंबई महानगर में भी स्थिति ठीक हो रही है। सोमवार को यहां 970 नए केस मिले।

दक्षिण भारत में कुछ कम हुए नए मामले

पिछले कुछ दिनों के मुकाबले दक्षिण भारत के राज्यों में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में मामूली कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, अभी भी जितने मामले सामने आ रहे हैं, वो चिंता का कारण हैं। आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा 7,822 नए मामले मिले हैं और संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 66 हजार 586 हो गया है। तमिलनाडु में 5,609 नए केस मिले हैं, यहां अब तक दो लाख 63 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। तेलंगाना में 983 नए केस मिले हैं, राज्य में पिछले कुछ दिनों से रोज दो हजार के आप पास नए मामले सामने आ रहे थे। राज्य में अब तक 67 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए जा चुके हैं और 511 लोगों की मौत हुई है। केरल में भी 962 नए केस मिले हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के करीब पहुंच गया है। पुडुचेरी में 178 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित चार हजार के करीब पहुंच गए हैं।

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हजार से कम केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी हजार से कम नए मामले सामने आए। रविवार को 900 से ज्यादा नए केस मिले थे और सोमवार को 805 मामले सामने आए। यहां अब तक एक लाख 38 हजार 482 संक्रमित मिल चुके हैं और चार हजार 21 लोगों की जान भी जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर में 509 नए केस के साथ कुल मामले 22 हजार से ज्यादा और हिमाचल प्रदेश में 45 नए केस के साथ 27 सौ से ज्यादा संक्रमित अब तक सामने आ चुके हैं। ओडिशा में 1,384 नए केस के साथ आंकड़ा 36 हजार को पार कर गया है।

गुजरात में हालात स्थिर

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से नए मामलों को लेकर स्थिरता देखी जा रही है। हजार के आस पास नए केस मिल रहे हैं। सोमवार को भी 1,009 मामले मिले और संक्रमितों का आंकड़ा 64 हजार 684 हो गई है। अब तक 2509 मरीजों की जान भी जा चुकी है।

पूर्वोत्तर में भी बढ़ रहा कोरोना

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। त्रिपुरा में 141 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 5,392 हो गई है। असम में 42 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह अरुणाचल प्रदेश में अब तक 1,698 और मेघालय में 902 कुल मामले सामने आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी