Bollywood drugs Chat: ड्रग चैट में आया दीपिका पादुकोण का नाम, जल्द पूछताछ कर सकती है NCB

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई संदिग्ध हालात में मौत से जुड़े इन मामलों में अब तक 19 लोगों को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती भी न्यायिक हिरासत में है। विशेष एनसीबी अदालत में आज को उसे फिर पेश किया जाना है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:50 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 11:50 AM (IST)
Bollywood drugs Chat: ड्रग चैट में आया दीपिका पादुकोण का नाम, जल्द पूछताछ कर सकती है NCB
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फाइळ फोटो

मुंबई, एजेंसी। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरे एक्शन में है। इस मामले में रोजाना नए लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। इस बीच एनसीबी को जया साहा की मैनेजर करिश्मा की एक वाट्सएप चैट के हाथ लगी है जिसमें ड्रग्स के खरीद-फरोख्त की बात की जा रही है। जानकारी के मुताबिक चैट में 'D' मतलब दीपिका पादुकोण है। एजेंसी अब जल्द ही इम मामले में सारा अली खान (Sara Ali Khan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet singh) को समन भेजने की तैयारी कर रही है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में बॉलिवुड के 25 बड़े सिलेब्रिटीज के नाम लिए थे जो ड्रग्स के इस्तेमाल में शामिल थे।

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई संदिग्ध हालात में मौत से जुड़े इन मामलों में अब तक 19 लोगों को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती भी न्यायिक हिरासत में है। विशेष एनसीबी अदालत में आज को उसे फिर पेश किया जाना है। उधर, रकुल प्रीत ने पिछले हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले से खुद का नाम जोड़े जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टो पर रोक लगाने की मांग की थी। इस याचिका पर हाई कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र से जवाब तलब किया था।

इस बीच एनसीबी ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा से लंबी पूछताछ की। ड्रग्स रैकेट में रिया का नाम उसकी जया साहा से हुई वाट्सएप चैट से ही सामने आया था। जया से इससे पहले सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी लंबी पूछताछ कर चुके हैं। सुशांत और रिया को ड्रग्स पहुंचाने में सुशांत के पूर्व स्टाफ दीपेश सावंत, सैम्युअल मिरांडा और रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ श्रुति मोदी का नाम भी जुड़ रहा है। एनसीबी ने 16 सितंबर को श्रुति को पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दिन एनसीबी की टीम में से एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव निकल आने से श्रुति को वापस कर दिया गया था। अब एक-दो दिन में उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

एम्स के मेडिकल बोर्ड की बैठक आज

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या, इसको लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिकल बोर्ड किसी नतीजे पर पहुंच सकता है। इस संबंध में बोर्ड की बैठक मंगलवार को हो रही है। बोर्ड अपनी रिपोर्ट सीबीआइ को सौंपेगा।

chat bot
आपका साथी