आज National Voter's Day, अब आधार की तरह वोटर आइडी कार्ड को मोबाइल या कंप्यूटर पर कर सकेंगे डाउनलोड

आज National Voters Day मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर चुनाव आयोग ने ई-ईपीआइसी (e-EPIC) की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके माध्यम से आप आधार कार्ड की तरह फोन या कंप्यूटर पर वोटर आइडी (Voter ID Card) डाउनलोड कर सकेंगे।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:46 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:48 AM (IST)
आज National Voter's Day, अब आधार की तरह वोटर आइडी कार्ड को मोबाइल या कंप्यूटर पर कर सकेंगे डाउनलोड
आधार की तरह वोटर आइडी कार्ड को मोबाइल या कंप्यूटर पर कर सकेंगे डाउनलोड

नई दिल्ली,जेएनएन। आज यानी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter's Day) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर चुनाव आयोग ने ई-ईपीआइसी (e-EPIC) की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके माध्यम से आप आधार कार्ड की तरह फोन या कंप्यूटर पर वोटर आइडी (Voter ID Card) डाउनलोड कर सकेंगे। ई-ईपीआइसी पर आपके वोटर आइडी कार्ड का पीडीएफ वर्जन होगा। खास बात यह है कि इसे यहां पर होने से इसे ए़डिट नहीं किया जा सकेगा।

31 जनवरी अपना वोटर आइडी कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है, वहीं जिन्होंने वोट आइडी के लिए आवेदन किया है वह फॉर्म नंबर -6 में मोबाइल नंबर का जिक्र कर सकता है। वहीं 1 फरवरी से वो लोग अपना वोटर आइडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जिनका मोबाइल नंबर आयोग में रजिस्टर्ड हैं।

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले डिजिटल वोटर कार्ड होगा जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल ईपीआईसी (Digital EPIC) पांच राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा से पहले देशभर के मतदाताओं के लिए जारी हो जाएंगे। पोल पैनल ई-ईपीआईसी (e-EPIC) को दो चरणों में शुरू करेगा।

दो चरणों में होगा कार्य

पोल पैनल ई-ईपीआईसी (e-EPIC) को दो चरणों में शुरू करेगा। इसका पहला पहला चरण 25 से 31 जनवरी तक रहेगा, जहां नए मतदाता जिन्होंने वोटर आईडी के लिए आवेदन किया हुआ है, जिसमें फॉर्म-6 में अपना मोबाइल नंबर डाला गया है। वे अपने मोबाइल नंबर को प्रमाणित कर ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं दूसरे चरण मएक फरवरी से शुरू हो जाएगा। जहां पर सामान्य मतदाता आवेदन कर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो एक पोल पैनल अधिकारी ने कहा कि जिन सभी ने अपने मोबाइल नंबर दिए है। वे लिंक के माध्यम से ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी