राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मांगी कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की जानकारी

एनसीपीसीआर के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो ने मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि किसी संगठन या एनजीओ को अनाथ और बेसहारा बच्चों के बारे में ऐसी जानकारी मिले तो बच्चों की मदद के लिए उसकी सूचना एनसीपीसीआर को ईमेल या टेलीफोन के जरिये दी जा सकती है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:20 PM (IST)
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मांगी कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की जानकारी
बच्चों की मदद के लिए जारी किया टेलीफोन नंबर

नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के बारे बाल संरक्षण अधिकारियों को सूचित करें।

एनसीपीसीआर के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो ने मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि किसी संगठन या एनजीओ को अनाथ और बेसहारा बच्चों के बारे में ऐसी जानकारी मिले तो बच्चों की मदद के लिए उसकी सूचना एनसीपीसीआर को ईमेल या टेलीफोन (011-23478250) के जरिये दी जा सकती है। जानकारी संबंधित राज्य आयोगों के साथ भी साझा की जा सकती है।

आयोग ने कहा कि उसके संज्ञान में ऐसी घटनाएं लाई गई हैं जिसमें कई एनजीओ ऐसे बच्चों के बारे में विज्ञापन दे रहे हैं जो कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोकर अनाथ हो चुके हैं। ऐसे बच्चों को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 की धारा-31 के मुताबिक बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाना चाहिए ताकि बच्चे की देखभाल के लिए उचित आदेश जारी किए जा सकें।

chat bot
आपका साथी