कोविड वार्ड में बड़ी लापरवाही, परिजनों का आरोप- वार्ड बॉय ने मरीज का ऑक्‍सीजन सपोर्ट हटाकर दूसरे को लगाया; शिक्षक की मौत

मध्यप्रदेश में कोविड वार्ड से लापरवाही के कारण मौत का बड़ा मामला सामने आया है। मरीज के परिजनों का आरोप है कि कोविड वार्ड में भर्ती शिक्षक को लगे ऑक्सीजन सपोर्ट को वार्ड बॉय ने हटाकर दूसरे मरीज को लगा दिया जिससे शिक्षक की सांस रुकने से मौत हो गई।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:17 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:26 PM (IST)
कोविड वार्ड में बड़ी लापरवाही, परिजनों का आरोप- वार्ड बॉय ने मरीज का ऑक्‍सीजन सपोर्ट हटाकर दूसरे को लगाया; शिक्षक की मौत
कोविड वार्ड से लापरवाही के कारण मौत का बड़ा मामला सामने आया है

भोपाल, एएनआइ। मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से लापरवाही के कारण मौत का बड़ा मामला सामने आया है। मरीज के परिजनों का आरोप है कि कोविड वार्ड में भर्ती शिक्षक सुरेंद्र शर्मा को लगे ऑक्सीजन सपोर्ट को वार्ड बॉय ने हटाकर दूसरे मरीज को लगा दिया, जिससे शिक्षक की सांस रुकने से मौत हो गई।

उनके बेटे दीपक शर्मा मंगलवार रात 11 बजे तक पिता के साथ थे। अगले दिन सुबह अस्पताल से फोन आने पर वो वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि पिछले  2-3 दिन से पापा की स्थिति अच्छी थी, वे ठीक से खाना खा रहे थे, पानी पी रहे थे। रात में किसी ने ऑक्सीजन हटा दी। वे तड़पते रहे। सुबह मेरे पास फोन आया। मैं दौड़ते हुए आया मैंने डॉक्टर-नर्सों से बोला ऑक्सीजन लगा दीजिये, लेकिन उन्होंने नहीं लगाया। 10-15 मिनट में उनकी मृत्यु हो गई।'

Madhya Pradesh: A Covid patient died at Shivpuri district hospital allegedly after a ward boy removed oxygen support

The deceased was a dialysis patient & his hemoglobin had dropped. We'll check CCTV footage and look into the allegations leveled by family: Arjun Lal Sharma, CMHO pic.twitter.com/XBORfZpRdZ

— ANI (@ANI) April 15, 2021

परिजनों के हंगामा करने पर अस्पताल ने सीसीटीवी फुटेज दिया, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक मरीज को लगा ऑक्सीजन सपोर्ट हटा रहा है। सामने से कोई गार्ड भी आया, फिर दोनों चले गए। फिलहाल प्रशासन ने इस मामले में शल्य चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ अनंत कुमार राखोड़े की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल का गठन किया है जो 48 घंटे में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा।

इस बारे में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्जुन लाल शर्मा ने कहा कि जिला चिकित्सालय में 76 ऑक्सीजन, 30 बेड की आईसीयू, 13 एसएनएफयू मशीन हैं, जिसमें कल 4 का इस्तेमाल हुआ। बाकी रिजर्व में रखे हैं। मरीज पहले से डायलिसिस करवा रहे थे और उनका हीमोग्लोबीन भी कम हुआ था। शीघ्र सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच पूरी की जाएगी। यदि किसी ने अपराध किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से हालात बिगड़ने लगे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 9,720 नए मरीज मिलने के साथ स्थिति बेकाबू होती जा रही है। बुधवार को 51 लोगों की मौत भी हुई।  

chat bot
आपका साथी