मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा, नाला पार करते समय 4 लोग बहे

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गांव में भारी बारिश के बीच एक नाले को पार करते समय 4 लोगों के बह जाने की खबर सामने आई है। इस दौरान 2 महिलाओं की मौत हो गई है जबकि एक नाबालिग लड़की लापता है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 03:03 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 03:03 PM (IST)
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा, नाला पार करते समय 4 लोग बहे
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा, नाला पार करते समय 4 लोग बहे

भोपाल, एएनआइ। मध्य प्रदेश में समय से पहले मानसून पहुंच चुका है, जिसके चलते प्रदेश में जमकर बारिश हुई। भारी बारिश के दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। सिंगरौली जिले के एक गांव में भारी बारिश के बीच एक नाले को पार करते समय 4 लोगों के बह जाने की खबर सामने आई है। इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक नाबलिग लड़की लापता हो गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

सराय थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि पीड़ितों में से एक तैरने में कामयाब हो गया, जबकि दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं और एक नौ साल की बच्ची अभी भी लापता है। अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर कोनी गांव में शुक्रवार शाम उस समय हुई जब पीड़ित लकड़ियां लेने जंगल में गए थे, लेकिन बारिश में फंस गए। उन्होंने कहा कि 30 साल की दो महिलाएं और 9-10 साल की लड़कियां नाला पार करते समय बह गईं। जबकि 10 वर्षीय पीड़िता तैरने में कामयाब रही और बचाव दल ने उसे बचा लिया। लड़की की मां का शव दुर्घटनास्थल से लगभग 9 किमी दूर पाया गया और दूसरी मृतक महिला का शव दूधमनिया गांव में मिला। अधिकारी ने बताया कि नौ साल की बच्ची की तलाश की जा रही है जो अभी भी लापता है।

chat bot
आपका साथी