Corvid Deaths: गांवों पर टूटा कोरोना का कहर, एक ही दिन में हुई 162 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बुधवार को एक ही दिन में 162 मौतें हुई हैं। चार मई (मंगलवार) को मौतों का आंकड़ा 53 था लेकिन पांच मई को मौतों की संख्या 215 पर पहुंच गई।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:55 AM (IST)
Corvid Deaths: गांवों पर टूटा कोरोना का कहर, एक ही दिन में हुई 162 लोगों की मौत
शहरों में ही नहीं, अब गांवों में भी कहर बनकर टूट रहा है

इंदौर, राज्य ब्यूरो। कोरोना केवल शहरों में ही नहीं, अब गांवों में भी कहर बनकर टूट रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बुधवार को एक ही दिन में 162 मौतें हुई हैं। चार मई (मंगलवार) को मौतों का आंकड़ा 53 था, लेकिन पांच मई को मौतों की संख्या 215 पर पहुंच गई। इससे पहले तीन मई को 47 मौतें दर्ज की गई थीं।

इंदौर जिले के सांवेर विकासखंड में अब तक सर्वाधिक 167 मौत दर्ज की गई हैं। महू विकासखंड में 21, इंदौर में 17 और देपालपुर में 10 मौत दर्ज की गई। जिले की 312 ग्राम पंचायतों में से अब तक 249 में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3942 पर पहुंच गई है। फिलहाल चार विकासखंडों में कोरोना के 3254 केस सक्रिय हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना की चपेट में आ चुकी करीब तीन फीसद आबादी

रायपुर। करीब पौने तीन करोड़ की आबादी वाले छत्तीसगढ़ के करीब तीन फीसद लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से करीब 83 फीसद लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं, जबकि लगभग 16 फीसद उससे लड़ रहे हैं। मरने वालों की संख्या एक फीसद से कुछ अधिक है। राज्य में पाजिटिविटी दर का अब तक का औसत 10 फीसद रहा है। छह दिन पहले खत्म हुआ अप्रैल का महीना राज्य पर बहुत भारी गुजरा है। राज्य में अब तक संक्रमित होने वाले करीब सात लाख 87 हजार लोगों में से लगभग 51 फीसद (3.79 लाख) अप्रैल में संक्रमित हुए। वहीं, 44 सौ से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। हालांकि सक्रमण का दौर धीरे-धीरे कम हो रहा है। इस बीच सरकार का दावा है कि कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी