देश में पिछले 24 घंटों के अंदर आए 43 हजार से ज्यादा नए केस, केरल में चिंताजनक बनी हुई है स्थिति

Coronavirus in India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 43509 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस बीच 38465 लोग कोरोना की बीमारी से उबर चुके हैं ।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:40 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:44 AM (IST)
देश में पिछले 24 घंटों के अंदर आए 43 हजार से ज्यादा नए केस, केरल में चिंताजनक बनी हुई है स्थिति
देश में कोरोना की रिकवरी दर 97.38 फीसद

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना के नए मामलों में फिर से उछाल देखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 43,509 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। 640 लोगों की इस दौरान कोरोना के चलते मौत हो गई। कोरोना से कुल मौतों की संख्या 4,22,662 हो गई है। केरल में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। केरल में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले 20,000 को पार कर गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर चार लाख के आंकड़े को पार करते हुए 4,03,840 हो गई है। देश में  कोरोना की रिकवरी दर 97.38 फीसद हो गई है।

India reports 43,509 fresh infections, 38,465 recoveries in the last 24 hours; Active caseload currently at 4,03,840, recovery rate at 97.38%: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/yAKlSwOFaQ— ANI (@ANI) July 29, 2021

सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,465 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ से ज्यादा (3,07,01,612) हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 45.07 करोड़ (45,07,06,257) कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 43,92,697 वैक्सीन की खुराक शामिल हैं। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को अब तक 15.38 करोड़ से अधिक खुराक लगाए जा चुके हैं।

इस बीच देश में कोरोना की तेजी से टेस्टिंग की जा रही है। 28 जुलाई तक कोरोना की 46.26 करोड़ से ज्यादा (46,26,29,773) टेस्टिंग की जा चुकी है, जिसमें बुधवार को 17,28,795 कोरोना की टेस्टिंग की गई है।

कोविड प्रंबधन को लेकर केरल भेजी गई केंद्रीय टीम

केरल में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण शनिवार और रविवार (31 जुलाई और 1 अगस्त) को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। केरल की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम केरल भेजी जा रही है। चूंकि केरल में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए केंद्र की टीम कोविड प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में सहायता करेगी।

chat bot
आपका साथी