देश में टीकाकरण अभियान ने पकड़ी रफ्तार, अब तक दी गई कोरोना वैक्सीन की 28 करोड़ से ज्यादा डोज

कुल टीकाकरण में से 10125143 स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहली खुराक मिली है जबकि 7072595 को दूसरी खुराक दी गई है। इसी तरह 17173646 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली खुराक दी गई है जबकि 9051173 को उनकी दूसरी खुराक भी मिल चुकी है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:25 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:25 PM (IST)
देश में टीकाकरण अभियान ने पकड़ी रफ्तार, अब तक दी गई कोरोना वैक्सीन की 28 करोड़ से ज्यादा डोज
देश में तेज गति से चल रहा टीकाकरण अभियान

नई दिल्ली, आइएएनएस। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है। देश में अभियान के तहत रविवार तक कोरोना वैक्सीन की 28 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को सुबह सात बजे जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक टीकाकरण के 38,24,408 सेशंस के अंतर्गत कोरोना वैक्सीन की 28,00,36,898 डोज दी जा चुकी हैं। इनमें से 30,39,996 डोज पिछले 24 घंटों में दी गई हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल टीकाकरण में से 1,01,25,143 स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहली खुराक मिली है जबकि 70,72,595 को दूसरी खुराक दी गई है। इसी तरह, 1,71,73,646 फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLWs) को पहली खुराक दी गई है, जबकि 90,51,173 को उनकी दूसरी खुराक भी मिल चुकी है।

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, 18 से 44 साल की आयुवर्ग के 5,59,54,551 लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त कर ली है जबकि 12,63,242 ने दूसरी खुराक भी ले ली है। इसके अलावा 45 से 59 साल के आयुवर्ग के 8,07,11,132 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 1,27,56,299 को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। वहीं, 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,47,77,302 लोगों ने पहली खुराक ले ली है और 2,11,51,815 को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ नई टीकाकरण नीति सोमवार से प्रभावी हो गई है। इस नई नीति के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की मुफ्त डोज उपलब्ध करवाई जाएगी। नागरिक सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क डोज प्राप्त कर सकेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना वैक्सीन की 29.35 करोड़ से अधिक डोज मुफ्त श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की गई हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, भारत सरकार की तरफ से मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन की 29,35,04,820 खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। इसमें से वैक्सीन की बर्बादी सहित कुल खपत 26,36,26,884 डोज है।

chat bot
आपका साथी