पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 11 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, रिकवरी दर 60 फीसद के करीब

देश में अब तक कुल 359859 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 226947 है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 03:58 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:29 PM (IST)
पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 11 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, रिकवरी दर 60 फीसद के करीब
पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 11 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, रिकवरी दर 60 फीसद के करीब

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में जितनी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना के 11,881 मरीज इलाज के बाद ठीक किए जा चुके हैं। अब तक कुल 3,59,859 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 59.52 फीसद है। वहीं, वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2,26,947 है, इन सभी मरीजों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक कुल 180298 मामले हैं। जिनमें से 93154 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जाचुका है। राज्य में 79091 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 8053 लोगों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु और दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि दोनों ही राज्यों कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या में काफी बढोत्तरी हो री है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 94049 है, जिसमें से 52926 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 39859 है और अब तक 1264 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में अब तक 90 लाख से ज्यादा हुई टेस्टिंग

बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी है। भारत में कोरोना वायरस के 90 लाख से ज्यादा टेस्ट हो गए हैं। देशभर में एक जुलाई तक कोरोना वायरस के 90,56,173 सैंपल की टेस्टिंग हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अधिकारियों ने कहा कि देश में अब 1,065 टेस्टिंग लैब हैं। इनमें से सार्वजनिक क्षेत्र में 768 और निजी में 297 हैं। दैनिक टेस्टिंग की क्षमता भी तेजी से बढ़ रही है। 25 मई तक  टेस्टिंग की क्षमता 1.5 लाख थी। यह अब बढ़कर तीन लाख से ज्यादा हो गई है। 

chat bot
आपका साथी