मेघालय की कोयला खदान में फंसे लोगों के बचाव अभियान में शामिल होगी नौसेना

सेना मेघालय की गैरकानूनी कोयला खदान में फंसे पांच लोगों के बचाव अभियान में शामिल होगी। गैरकानूनी रूप से कोयला खनन करने के दौरान पानी भर जाने से पांच लोग 13 दिनों से फंसे हुए हैं। इनकी मदद के लिए नौसेना की टीम जिला मुख्यालय आ रही है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:25 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:59 AM (IST)
मेघालय की कोयला खदान में फंसे लोगों के बचाव अभियान में शामिल होगी नौसेना
मेघालय की कोयला खदान में फंसे लोगों के बचाव अभियान में शामिल होगी नौसेना

शिलांग, प्रेट्र। नौसेना मेघालय की गैरकानूनी कोयला खदान में फंसे पांच लोगों के बचाव अभियान में शामिल होगी। गैरकानूनी रूप से कोयला खनन करने के दौरान पानी भर जाने से पांच लोग 13 दिनों से फंसे हुए हैं। नौसेना ने 2019 में उन्नत मशीनों का इस्तेमाल कर इसी राज्य में पानी भर गई खदान से तीन शवों को बाहर निकाला था। पूर्वी जैंतिआ हिल्स जिले के उपायुक्त ई खार्माल्की ने कहा कि मदद के लिए नौसेना की टीम जिला मुख्यालय आ रही है।

पूर्वी जैंतिआ हिल्स जिले में स्थित खदान में पानी निकालने के बाद जल स्तर पिछले कुछ दिनों में कम हो गया था। लेकिन बारिश के कारण जल स्तर फिर से बढ़ गया है। बारिश के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य की विभिन्न एजेंसियों के करीब 60 कर्मी 152 मीटर गहरी सुरंग में करीब 10 मीटर पानी कम होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पानी कम होने के बाद ही वे बचाव का काम कर सकेंगे

chat bot
आपका साथी