Mahashivratri Festival 2020: तमिलनाडु के रामनाथस्वामी मंदिर में 12 दिन तक होगा जश्न, शिव भक्ति में लीन हुए भक्त

Maha Shivratri Festival 2020 तमिलनाडु में मौजूद रामेश्वरम शहर के रामनाथस्वामी मंदिर पर प्रत्येक वर्ष 12 दिनों का जश्न मनाया जाता है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 12:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 12:54 PM (IST)
Mahashivratri Festival 2020: तमिलनाडु के रामनाथस्वामी मंदिर में 12 दिन तक होगा जश्न, शिव भक्ति में लीन हुए भक्त
Mahashivratri Festival 2020: तमिलनाडु के रामनाथस्वामी मंदिर में 12 दिन तक होगा जश्न, शिव भक्ति में लीन हुए भक्त

चेन्नई, एएनआइ। Maha Shivratri Festival 2020: देशभर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इस शुभ अवसर पर तमिलनाडु में मौजूद रामेश्वरम शहर के रामनाथस्वामी मंदिर पर प्रत्येक वर्ष 12 दिनों का जश्न मनाया जाता है। यह कार्यक्रम महाशिवराात्रि के अवसर पर आयोजित होता है। इस दौरान पहले दिन इस कार्यक्रम में काफी संख्या में शिव भक्त भक्ति में लीन दिखे। 

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है। इस वर्ष यह पर्व 21 फरवरी 2020 को मनाया गया तो आइए जानते हैं कि क्यों मनाया जाता है महाशिवरात्रि। पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कई कारणों से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें शिव-पार्वती का विवाह सबसे ज्यादा प्रचलित है। इस कारण महाशिवरात्रि को कई स्थानों पर रात्रि में शिव बारात भी निकाली जाती है। 

इस पर्व पर कहा जाता है कि शिव-पार्वती का विवाह हुआ था। कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा यह मान्यता है कि इस महाशिवरात्रि पर व्रत रखने पर विवाह में आने वाली अड़चने दूर हो जाती है। इसके अलावा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही महोदव अपने शिवलिंग स्वरूप में प्रकट हुए थे। उस दौरान सबसे पहले ब्रह्मा जी और भगवान विष्णु ने उनकी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की थी। इस वजह से महाशिवरात्रि के दिन विशेष तौर पर शिवलिंग की पूजा की परंपरा है। 

chat bot
आपका साथी