खनन पट्टा मामले में लोकायुक्त ने की गोवा के पूर्व सीएम के खिलाफ सीबीआइ जांच की सिफारिश

फरवरी 2018 में शीर्ष कोर्ट ने 88 खनन पट्टे का नवीनीकरण रद कर दिया था। इसके बाद राज्य में लौह अयस्क का खनन और निर्यात उद्योग बंद हो गए।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:34 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:34 PM (IST)
खनन पट्टा मामले में लोकायुक्त ने की गोवा के पूर्व सीएम के खिलाफ सीबीआइ जांच की सिफारिश
खनन पट्टा मामले में लोकायुक्त ने की गोवा के पूर्व सीएम के खिलाफ सीबीआइ जांच की सिफारिश

पणजी, प्रेट्र। गोवा के लोकायुक्त ने पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर एवं दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ सीबीआइ जांच की सिफारिश की है। यह मामला लौह अयस्क खनन पट्टा नवीनीकरण से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2018 में पट्टा निरस्त कर दिया था।

गोवा के लोकायुक्त ने 41 पृष्ठों का दिया आदेश

एनजीओ ग्रीन फाउंडेशन की ओर से दाखिल अर्जी के जवाब में गोवा के लोकायुक्त ने सोमवार को 41 पृष्ठों का आदेश दिया। इसमें लोकायुक्त ने राज्य के खदान सचिव पवन कुमार सैन और तत्कालीन खदान एवं भूगर्भ निदेशक प्रसन्न आचार्य की ओर इशारा किया है।

लोकायुक्त जस्टिस पीके मिश्रा ने कहा- खदान पट्टा मामले में अधिकारियों ने किया अपराध

गोवा के लोकायुक्त जस्टिस पीके मिश्रा ने कहा है कि संस्था जांच से संतुष्ट है। संबंधित सरकारी अधिकारियों ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम 1988 और आइपीसी के तहत अपराध किया है। लोकायुक्त ने कहा है कि पारसेकर, सैन और आचार्य के खिलाफ आरोप के साथ शिकायत बरकरार है और वे संबंधित सरकारी अधिकारी नहीं बने रह सकते। चूंकि भाजपा के पारसेकर मुख्यमंत्री/मंत्री रहे, इसलिए उनके संबंध में ऐसी घोषणा नहीं की जा सकती।

सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2018 में 88 खनन पट्टे का नवीनीकरण निरस्त कर दिया था

फरवरी 2018 में शीर्ष कोर्ट ने 88 खनन पट्टे का नवीनीकरण रद कर दिया था। इसके बाद राज्य में लौह अयस्क का खनन और निर्यात उद्योग बंद हो गए।

गोवा यूनिवर्सिटी में अफगानी छात्र की हत्या

गोवा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 24 वर्षीय अफगानी छात्र की हत्या कर दी गई। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी। इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना सोमवार दोपहर की है। यूनिवर्सिटी कैंपस के पास दोना पाउला एरिया में हत्या की गई।

मैथिहुल्ला एरिया यूनिवर्सिटी के गोवा बिजनेस स्कूल से अफगानी छात्र एम कॉम कर रहा था। मैथिहुल्ला पर कुछ लोगों ने घातक हमला किया जिसमें वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। इस जख्मी अवस्था में उन्हें डोना पाउला स्थित प्राइवेट अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया।

पणजी पुलिस ने महाराष्ट्र के सतीष नीलकंठ को किया गिरफ्तार

पणजी पुलिस ने महाराष्ट्र निवासी सतीष नीलकंठ को गिरफ्तार कर लिया। गोवा यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्रों के निदेशक राहुल त्रिपाठी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया, ‘इस मामले के पीछे का कारण अज्ञात है। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।’ भारतीय दंड संहिता के धारा 326 के तहत उसे गिरफ्तार किया गया है। इस बीच नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के गोवा प्रमुख अहराज मुल्ला ने राज्यपाल सत्य पाल मलिक को पत्र लिखा। इसमें जेएनयू जैसे हालात पैदा होने का भय जताया।

chat bot
आपका साथी