LIVE BLOG

India Coronavirus Updates: एक लाख से ज्यादा इलाज के बाद हुए ठीक, 6075 की मौत

<p>देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2 लाख 16 हजार के पार पहुंच गए हैं। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर भी आई है। देश भर में अबतक 1,04,107 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 1,06,737 एक्टिव केस हैं और अबतक 6,075 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली जैसे कुछ चुनिंदा राज्यों के चलते नए मामलों की बढ़ती संख्या में कमी नहीं आ रही। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,304 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 260 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...</p>

Manish PandeyPublish:Thu, 04 Jun 2020 07:17 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 10:25 PM (IST)
India Coronavirus Updates: एक लाख से ज्यादा इलाज के बाद हुए ठीक, 6075 की मौत
India Coronavirus Updates: एक लाख से ज्यादा इलाज के बाद हुए ठीक, 6075 की मौत

Highlights

  • देश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या 2.16 लाख के पार
  • दिल्ली सरकार ने 61 अस्पतालों में 20% बेड आरक्षित करने का आदेश दिया
  • दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए हो कॉमन पास: सुप्रीम कोर्ट
04/06/2020
6:23:19 pm

केरल में आज कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले और तीन लोगों की मौत

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि आज राज्य में कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना के 884 सक्रिय मामले हैं।

3 deaths and 94 #COVID19 positive cases have been reported in the state today. There are 884 active cases in the state: Pinarayi Vijayan, Kerala Chief Minister pic.twitter.com/0VODw5Lp68

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
5:50:01 pm

कोरोना के मरीजों के लिए तमिलनाडु सरकार ने मुख्यमंत्री बीमा योजना की शुरुआत की

तमिलनाडु की सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री  बीमा योजना के तहत लिंक किए गए निजी अस्पताल में सामान्य वार्ड में भर्ती कोरोना के मरीज इलाज के लिए 5,000 रुपये तक योजना के तहत ले सकते हैं, वहीं, आइसीयू में भर्ती कोरोना के मरीज 10 से 13 हजार प्रतिदिन मु्ख्यमंत्री बीमा योजना के तहत ले सकते हैं।

Under Chief Minister's Insurance Scheme, linked private hospitals can charge up to Rs 5,000 per day for treatment of patients with mild or no symptoms of COVID-19 in general wards & Rs 10,000-Rs 13,000 per day in ICU wards in Tamil Nadu: State Govt

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
5:26:53 pm

कोरोना टेस्टिंग को लेकर फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कोरोना की घटती टेस्टिंग और बढ़ती मृत्यु पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि मुंबई की प्रयोगशालाओं में हर दिन 10,000 नमूने लेने की क्षमता है, लेकिन प्रति दिन केवल 3500-4000 ही कोरोना के परीक्षण लिए जा रहे हैं।

Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis writes to CM Uddhav Thackeray expressing concern over 'decreasing number of #COVID19 tests in Mumbai & increasing fatalities. Mumbai labs have capacity to test 10,000 sample every day, but only 3500-4000 tests per day are being conducted'. pic.twitter.com/TA8VH6enwv

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
4:30:27 pm

उत्तराखंड में दोपहर दो बजे तक कोरोना के 60 नए मामले

 उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक राज्य में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1145 हो गई है।

 
 
 
 

Total 60 new COVID19 positive cases reported till 2pm today; the total number of COVID19 positive cases in the state stands at 1145: Uttarakhand Health Department pic.twitter.com/KRZ3tK6Iia

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
4:17:54 pm

मुंबई के धारावी में कोरोना के 23 नए मामले

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 1872 हो गई है। वहीं, अब तक धारावी में कोरोना के चलते 71 लोगों की जान जा चुकी है।

23 new #COVID19 cases reported in Mumbai's Dharavi area, taking the total number of cases to 1872; death toll stands at 71: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)#Maharashtra

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
4:00:25 pm

चंडीगढ़ में अब तक कोरोना के 302 मामले

चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोरोना के 302 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 222 लोगों को इलाज के बाद ठीक कर लिया गया है।

Number of #COVID19 cases stands at 302 in Chandigarh, including 5 deaths and 222 recoveries: Union Territory (UT) Health Department pic.twitter.com/al8lYfnrnC

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
3:34:24 pm

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में केवल एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

पिछले 24 घंटों के अंदर महाराष्ट्र में केवल एक पुलिसकर्मी  कोरोना संक्रमित पाया गया है और एक की कोरोना के चलते जान गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 2,557 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 30 पुलिसकर्मी की जान कोरोना के चलते गई है।

 
 
 
 

In last 24 hours, one police personnel tested positive for #COVID19 and one personnel succumbed to the infection. Total number of police personnel who have tested positive for the virus has reached 2,557; death toll stands at 30: Maharashtra Police pic.twitter.com/4zgMqOJXqX

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
3:26:32 pm

दिल्ली में पांच और नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए

कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में पांच और नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 163 हो गई है। 59 क्षेत्रों को अब तक डी- कंटेनमेंट किया जा चुका है।

5 new areas added to the list of containment zones in Delhi; total number of containment zones in the national capital now stands at 163. 59 zones have been de-contained so far. #COVID19

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
3:04:38 pm

5 से 7 दिन में आ रही रिपोर्ट

राम मनोहर लोहिया अस्पताल समय पर रिपोर्ट नहीं देता। आज 70% लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने के 24 घंटों के अंदर हो रही है क्योंकि इनकी रिपोर्ट 5-7 दिन में आ रही है। ये बहुत गलत है, रिपोर्ट 24 घंटों में आनी ही चाहिए: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Dr. Ram Manohar Lohia (RML) Hospital doesn't give test reports on time. 70% of people are dying within 24 hours of reaching the hospital as their test reports come in 5-7 days. This is absolutely wrong, reports should come within 24 hours: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/rhfE8r26hg

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
3:01:00 pm

पॉजिटिव मामलों से ज्यादा ठीक होने की रफ्तार

हमने कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है। ये आपके सहयोग के कारण हुआ है। अब पॉजिटिव केस आ जरूर रहे हैं पर उससे ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा रहे हैं। मैं आप सबसे निवेदन करना चाहता हूं कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए असावधान बिल्कुल न हों: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

04/06/2020
2:54:34 pm

उत्तराखंड में 60 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 60 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1145 हो गई है: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय, उत्तराखंड 

Uttarakhand reports 60 new #COVID19 positive cases, taking the total number of cases to 1145:Directorate of Medical Health & Family Welfare, Uttarakhand pic.twitter.com/l17Kh7TnjA

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
2:52:03 pm

मॉल ने एंट्रेंस गेट पर लगाया अल्ट्रावॉयलेट टनल

कर्नाटक के बेंगलुरु में फीनिक्स मॉल ने एंट्रेंस गेट पर सामानों को कीटाणुरहित करने के लिए अल्ट्रावॉयलेट टनल स्थापित किया है। सरकार ने देश भर में 8 जून से मॉल खोलने की अनुमति दी है। 

Karnataka: Malls in Bengaluru install ultraviolet tunnels to disinfect baggage at their entrances as they gear up to resume operations from June 8. Visuals from Phoenix Mall. pic.twitter.com/QzxP2ZbLM2

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
2:44:32 pm

मणिपुर में कोरोना के 13 नए मामले

मणिपुर में कल रात कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 121 हो गई है, इसमें से 83 सक्रिय मामले हैं: राज्य सरकार 

04/06/2020
2:16:17 pm

दिल्ली में 25 हजार पॉजिटिव केस

दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 25,004 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 1,359 मामले कल के हैं। कुल 9,898 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर जा चुके हैं, कल 356 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

04/06/2020
1:56:33 pm

61 अस्पतालों में 20% बेड आरक्षित

61 निजी अस्पतालों को 20 फीसद बेड कोरोना वायरस के मरीज़ों के लिए आरक्षित रखने के​ आदेश दिए गए थे। बहुत सारे अस्पतालों ने इसे माना है, कुछ अस्पतालों को दिक्कत आ रही है। हमने फैसला लिया है कि जिन अस्पतालों को मिक्स काम करने में दिक्कत आ रही है उन्हें पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल में बदल देंगे: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

04/06/2020
1:45:31 pm

श्रमिकों को दी वित्तीय सहायता

एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने अब तक लगभग 50 लाख रुपये प्रवासियों और उनके परिवारों को वित्तीय सहायता के रूप में वितरित किए हैं, जिनमें से प्रत्येक उत्तर प्रदेश में मारे गए श्रमिकों के परिजनों को एक लाख रुपये दिए गए हैं।

04/06/2020
1:13:28 pm

50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल

हरियाणा में जुलाई से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाएगा। पहले 10-12 की कक्षाएं शुरू की जाएंगी, उसके बाद 6-9 और फिर 1-5 तक की कक्षाएं शुरू होंगी। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करना होगा। यानी आधे बच्चे सुबह आएंगे और आधे शाम को या फिर अल्टरनेट डे परः कंवर पाल, शिक्षा मंत्री हरियाणा 

Schools to reopen in July in phased manner, starting with classes 10-12, followed by classes 6-9 & 1-5. For social distancing, schools to function at 50% strength. In class of 30 students, 15 will come in morning & 15 in evening or alternate days: Haryana Education Min Kanwar Pal pic.twitter.com/t2tJVeAuLE

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
1:07:38 pm

आंध्र प्रदेश में 71 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 98 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,377 हो गई है। 3 मौतों के बाद राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 71 हो गया है: राज्य कोविड-19 नोडल अधिकारी

04/06/2020
1:02:19 pm

दिल्ली में नहीं होगी बेड की कमी

दिल्ली के कोरोना ऐप और अस्पतालों में बेड की संख्या में अंतर की रिपोर्ट पर दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐप के लॉन्च होने के बाद से सभी लोग बेड के लिए पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक में यूजर्स कम हैं। ये विंडो शॉपिंग की तरह हो गई है। तीन और अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल में बदला गया है।

Since launch of Delhi Corona app, various ppl are inquiring for beds but actual users are less. This is sort of window shopping. Three more hospitals have been converted, there will be no lack of beds: Delhi Health Min on reports of difference in number of beds in hospitals & app pic.twitter.com/CeINWN3QpN

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
12:46:50 pm

माले से आएंगे 700 भारतीय

आईएनएस जलाश्व शुक्रवार को माले से लगभग 700 भारतीय नागरिकों को लेकर वापस तमिलनाडु के तूतीकोरिन पहुंचेगा।

After completing disembarkation of Indian citizens evacuated from Sri Lanka to Tuticorin, INS Jalashwa is now back in Male. The ship arrived in Male today & it will embark around 700 Indian Citizens tomorrow and bring them to Tuticorin (Tamil Nadu): Indian Navy pic.twitter.com/jooxbsfnw1

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
12:34:54 pm

असम में 47 नए केस

असम में आज सुबह 11.45 बजे तक कोरोना वायरस के 47 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 1877 हो गई है। 

Assam reports 47 new #COVID positive cases till 11:47 am today, taking the total number of positive cases to 1877. Number of active cases stand at 1457: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/cvMQcudcI6

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
12:32:20 pm

राजस्थान में 68 नए मामले

आज सुबह 10:30 बजे तक राजस्थान में कोरोना वायरस के 68 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,720 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 2,692 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

Rajasthan reports 68 new #COVID19 positive cases till 10:30 AM today, taking the total number of cases 9720. Number of active cases stand at 2692: State Health Department. pic.twitter.com/mES1a9qHse

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
12:22:43 pm

किसानों के लिए होगा 'वन मार्केट'

इतिहास में पहली बार किसान किसी भी राज्य में अपनी फसल उचित दाम पर बेच सकते हैं। वन नेशन, वन टैक्स और वन नेशन, वन राशन कार्ड के बाद यह हमारे किसानों के लिए वन मार्केट के सपने को साकार करने वाला है। मैं सभी किसानों को बधाई देती हूं, खासकर पंजाब के किसानों को: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 

First time in history, farmers can sell produce in any state, at a price they deem fit. After 'One Nation, One Tax' & 'One Nation, One Ration Card', this realises the dream of 'One Market' for our farmers. I congratulate all farmers, especially of Punjab: Union Min Smriti Irani pic.twitter.com/q8pqPmwxRb

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
11:57:40 am

दिल्ली, यूपी और हरियाणा के लिए बने कॉमन पास

दिल्ली की सीमाएं सील होने की वजह से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवाजाही के लिए एक कॉमन पास बनाने का आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक पास जारी हो जिसकी हरियाणा, यूपी और दिल्ली में मान्यता हो। एक हफ्ते के भीतर इसको लेकर नीति तैयार की जाए। इसके लिए तीनो राज्यों की बैठक कराई जाए। 

04/06/2020
11:50:22 am

भारत को महत्वपूर्ण समय में मिला नेतृत्व का अवसर

मैं डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए भारत के नेतृत्व की सराहना करता हूं। यह बोर्ड की अध्यक्षता करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण समय है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत का नेतृत्व विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में विश्व स्तर पर कठिन समस्याओं से निपटने में महत्वपूर्ण साबित होगा: ऑस्ट्रेलिया पीएम 

04/06/2020
11:28:43 am

कोरोना भारत के लिए अवसर

हमारी सरकार ने इस कोरोना संकट को एक अवसर के रूप में देखने का निर्णय लिया है। भारत में लगभग सभी क्षेत्रों में व्यापक सुधारों की प्रक्रिया शुरू की गई है। बहुत जल्द इसका परिणाम जमीनी स्तर पर दिखाई देगा: पीएम नरेंद्र मोदी 

Our govt has taken the decision to view this #COVID19 crisis as an opportunity. In India, a process of comprehensive reforms has been initiated in almost all areas. Very soon its result will be seen at the ground level: PM Narendra Modi pic.twitter.com/r4ZKWKJ9yg

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
11:14:24 am

ओडिशा में कोरोना के 90 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के 90 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2478 हो गई है, इसमें 1053 सक्रिय मामले भी शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, ओडिशा सरकार 

04/06/2020
11:03:10 am

राजीव बजाज से राहुल गांधी की बातचीत

यह काफी अजीब है। मुझे नहीं लगता कि किसी ने कल्पना की थी कि दुनिया को इस तरह से बंद कर दिया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि विश्व युद्ध के दौरान भी दुनिया बंद थी।तब भी चीजें खुली थीं।यह एक अनोखी और विनाशकारी घटना है: बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज से बातचीत के दौरान राहुल गांधी

04/06/2020
10:42:39 am

कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में 7वें पर भारत

2 लाख 16 हजार मामलों के साथ भारत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में 7वें स्थान पर है। इस लिस्ट में 18 लाख मामलों के साथ अमेरिका सबसे उपर है। 5.84 लाख मामलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर, 4.31 लाख मामलों के साथ रूस तीसरे पर, 2.81 लाख मामलों के साथ यूके चौथे, 2.40 लाख मामलों के साथ स्पेन पांचवें पर और 2.33 लाख मामलों के साथ इटली छठे स्थान पर है। 

04/06/2020
10:23:00 am

शनिवार औऱ रविवार को रहेगा लॉकडाउन

आपातकाल और सार्वजनिक सेवाओं को छोड़कर ओडिशा के गंजाम, पुरी, नयागढ़, खोरदा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाडा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर और बलांगीर जिलों में जून, 2020 के दौरान शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा: ओडिशा सरकार

04/06/2020
9:50:43 am

CM योगी के सरकारी विमान का उपयोग करेगा स्वास्थ्य विभाग

कोरोना वायरस महामारी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को अन्य राज्यों से जरूरी उपकरणों को लाने के लिए अपने सरकारी विमान का उपयोग करने के लिए अधिकृत किया है। 

Chief Minister Yogi Adityanath has authorised the State Health Department to use his government aircraft for bringing neccessary equipments from other states to Uttar Pradesh amid #COVID19 pandemic outbreak. pic.twitter.com/8ZJgI34EOa

— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2020

04/06/2020
9:44:54 am

देश में अबतक 42 लाख कोरोना टेस्ट

अब तक कुल 42 लाख 42 हजार 718 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 1 लाख 39 हजार 485 नमूनों का परीक्षण किया गया है: ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च)

04/06/2020
9:21:52 am

24 घंटे में रिकॉर्ड 260 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,304 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 260 लोगों की मौत हुई भी हुई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 

04/06/2020
9:21:35 am

देश में मरीजों की संख्या 2.16 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 16 हजार 919 पहुंच गई है। इसमें से 1,06,737 एक्टिव केस हैं, अब तक 1,04,107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 6,075 लोगों की जान जा चुकी है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 

04/06/2020
8:52:38 am

मिजोरम में कोरोना के 17 मामले

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आए हैं, जिनमें 1 ठीक हो चुका है, जबकि 16 सक्रिय मामले हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम सरकार

Till date,17 #COVID19 cases have been reported in the state, including 1 discharged/cured and 16 active cases: Department of Information and Public Relations, Government of Mizoram pic.twitter.com/toL0KFzWxc

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
8:36:03 am

प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर याचिका

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों को होने वाली समस्याओं पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। 

04/06/2020
8:14:52 am

पंजाब में 300 एक्टिव केस

3 जून तक पंजाब में 2,376 कोरोना मरीजों में से 300 एक्टिव केस हैं। कल 34 मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव आया था और 12 मरीज ठीक हुए थे: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 

As of 3rd June, Punjab has a total of 300 active cases out of 2,376 patients that have tested positive so far. Yesterday, 34 patients tested positive & 12 patients recovered of #COVID19: CM Captain Amarinder Singh pic.twitter.com/5T34o2zici

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
8:11:05 am

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की जांच करते हुए पुलिसकर्मी।

Police personnel check vehicles at Delhi-Gurugram border as people commute through the route.

Delhi CM Arvind Kejriwal on Monday announced that the national capital borders will be sealed for the next one week and only essential services will be exempted. pic.twitter.com/J9oU5kGHxt

— ANI (@ANI) June 4, 2020

04/06/2020
8:08:49 am

BJYM बांटेगी 5 करोड़ सेनेटाइजर और मास्क

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) देश भर में पांच करोड़ से अधिक सेनेटाइजर और मास्क बांटेगी। BJYM की अध्यक्ष और भाजपा सांसद पूनम महाजन के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक निर्णय लिया गया। 

04/06/2020
7:46:13 am

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के शव को लेकर दिशानिर्देश

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना वायरस मरीजों के मृत शरीर के निपटान के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में 2 घंटे के भीतर शव को मोर्चरी में भेजना होगा। 

04/06/2020
7:33:27 am

रक्षा मंत्रालय में कोरोना पॉजिटिव

रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। कई अन्य अधिकारी जो उनके संपर्क में आए थे, उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है: सूत्र 

04/06/2020
7:27:58 am

'पास' और 'पहचान पत्र' की जांच कर रहे पुलिसकर्मी

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सीमाओं को अगले एक हफ्ते के लिए सील करने की घोषणा की थी। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी जाएगी। 

Police personnel check vehicles at Delhi-UP border amid vehicular movement on the route. Visuals from Kaushambi.

Delhi CM on Monday announced that the national capital borders will be sealed for the next one week and only essential services will be exempted. pic.twitter.com/qrO5WxnIs4

— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2020

04/06/2020
7:20:10 am

महाराष्ट्र में 75 हजार के करीब मरीज

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,860 हो गई है। सक्रिय मामले 39,935 हैं। बुधवार को 2,560 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में 2,587 लोगों की मौत भी हो चुकी है। नए मामलों में 1,276 मुंबई में मिले हैं और महानगर में मरीजों की संख्या बढ़कर 43,492 हो गई है और सक्रिय केस 24,597 हैं। 

chat bot
आपका साथी