LIVE BLOG

India Coronavirus Updates: दिल्ली में 26 हजार से ज्यादा संक्रमित, देश में 6641 की मौत

<p>केरल में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने सोमवार से एंटीबॉडी टेस्ट शुरू कराने का फैसला किया है। शुक्रवार को राज्य में 111 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार स्थिति को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य में एंटीबॉडी टेस्ट बड़े पैमाने पर किया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि वायरस का समुदायिक प्रसार (community spread) हुआ है या नहीं। राज्य में अब तक 1699 मामले सामने आ गए हैं और 14 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों की संख्या 2,36,657 हो गई है। इनमें से 1,15,942 एक्टिव केस हैं और 1,14,072 मरीज ठीक हो गए हैं और 6642 लोगों की मौत हो गई है।</p>

TaniskPublish:Sat, 06 Jun 2020 07:52 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:52 PM (IST)
India Coronavirus Updates: दिल्ली में 26 हजार से ज्यादा संक्रमित, देश में 6641 की मौत
India Coronavirus Updates: दिल्ली में 26 हजार से ज्यादा संक्रमित, देश में 6641 की मौत

Highlights

  • भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 2,36,657 मामले
  • 1,15,942 एक्टिव केस हैं और 1,14,072 मरीज ठीक हुए
  • भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 6642 मरीजों की मौत
06/06/2020
6:41:34 pm

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 378 नए मामले

कर्नाटक के स्वास्थय विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3184 है। वहीं, अब तक 5213 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कर्नाटक में कोरोना से मरने वालों की संख्या 59 हो गई है।

Karnataka reports 378 new #COVID19 positive cases from 5 pm yesterday to 5 pm today; taking the total number of positive cases in the state to 5213 including 3184 active cases. The death toll stands at 59: State Health Department pic.twitter.com/UXuvFyt006

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
6:13:22 pm

मुंबई के धारावी में कोरोना के दस नए मामले

बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं। क्षेत्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1899 हो गई है। वहीं, धारावी मे  अब तक कोरोना के चलते 71 लोगों की जान जा चुकी है।

 

Ten fresh cases of #COVID19 recorded in Dharavi area of Maharashtra's Mumbai today, taking total number of cases to 1899. 71 people have succumbed to the disease in the area so far: Brihanmumbai Municipal Corporation

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
6:09:32 pm

केरल में कोरोना के 108 नए मामले

केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना के कुल संक्रममितों की संख्या 1029 हो गई है।

108 fresh cases of #COVID19 have been reported in Kerala today, taking the total number of active cases to 1029: State Health Department pic.twitter.com/LEjyXoyhz7

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
6:05:27 pm

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 398

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 398 हो गई है, जिसमें से 201 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।

Number of #COVID19 cases rises to 398 in Himachal Pradesh out of which 201 cases are active: State Health Department pic.twitter.com/MMznKfq1T5

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
5:59:49 pm

उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3927

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3927 है और अब तक प्रदेश में 5908 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर लिया गया है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 268 लोगों की जान जा चुकी है।

There are 3927 active #COVID19 cases in Uttar Pradesh now and 5908 people have been cured/discharged. Death toll stands at 268: State Principal Secretary (Health), Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/tkMTyjGLvS

— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2020

06/06/2020
5:39:13 pm

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्टी पॉजिटिव, 3 जून को हुई थी मौत

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सफदर जंग अस्पताल में भर्ती एक कांस्टेबल की तीन जून को मौत हो गई थी, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह पिछले साल नंवबर से मेडिकल लीव पर था।

A constable has been tested positive for #COVID19 after his death at Safdarjung Hospital on June 3. He was on medical leave since November last year: Delhi Police

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
5:30:46 pm

आइटीबीपी में कोरोना संक्रमण के तीन और नए मामले

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण के तीन और नए मामले सामने आए हैं। अब तक आइटीबीपी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 34 हो गई है। 177 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

3 new cases of #COVID19 reported in ITBP in the last 24 hours. There are total 34 active cases & 177 have recovered till date: Indo-Tibetan Border Police (ITBP) pic.twitter.com/vPH81u4bBU

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
3:55:10 pm

असम में आज कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले

असम में आज कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,324 हो गए हैं।

Assam reports 81 new #COVID19 cases, taking the total to 2,324. pic.twitter.com/pBUifADnK4

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
3:22:09 pm

उत्तराखंड में आज कोरोना के 31 और नए मामले

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 31 और नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1245 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। 

31 more positive cases of #COVID19 have been reported today in Uttarakhand today, taking total positive cases in the state to 1245. The death toll stands at 11: State Health Department pic.twitter.com/KHZ02Jiqgf

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
3:17:54 pm

प्रवासी श्रमिकों के लिए चार हजार से ज्यादा चलाईं गईं स्पेशल ट्रेनें

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच 58 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके नियत स्थानों पर ले जाने के लिए 4,286 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं गईं हैं। इन ट्रेनों की मांग 250 से घटकर लगभग 137 प्रतिदिन हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे ने दो दिनों में 56 ट्रेनों का संचालन किया है।

4,286 shramik special trains carrying over 58 lakh migrants to their destined places have been operated till now. The demand for these trains has decreased from 250 to about 137 per day. We operated 56 trains in the last 2 days: Vinod Kumar Yadav, Chairman Railway Board pic.twitter.com/eWNUwx0HKI

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
2:53:19 pm

बिहार में मरीजों की संख्या 4745 हुई

 बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के 147 और मामले सामने आ गए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 4745 हो गई है।

Bihar detects 147 more #COVID19 positive cases, taking the total number of positive cases in the state to 4745: State Health Department

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
2:50:10 pm

क्या होता है समुदायिक प्रसार

वायरस चार चरणों में फैलता है। पहले चरण में संक्रमण विदेश से देश में पहुंचता है। दूसरे चरण में एक से दूसरे व्यक्ति में संपर्क के माध्यम से फैलता है। इसे लोकल ट्रांसमिशन कहा जाता है। इस वजह से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन कर इसे फैलने से रोकने की कोशिश होती है। एक समय बाद संक्रमण इतने लोगों में फैल जाता है कि उसकॉन्टेक्ट ट्रेसिंग मुश्किल हो जाती है। इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन कहा जाता है। इसके बाद चौथे स्टेज में संक्रमण महामारी का रूप ले लेता है। 

06/06/2020
2:40:59 pm

केरल में समुदायिक प्रसार का खतरा, एंटीबॉडी टेस्ट कराने का फैसला

केरल में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने सोमवार से एंटीबॉडी टेस्ट शुरू कराने का फैसला किया है। शुक्रवार को राज्य में 111 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार स्थिति को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य में एंटीबॉडी टेस्ट बड़े पैमाने पर किया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि वायरस का समुदायिक प्रसार (community spread) हुआ है या नहीं। राज्य में अब तक 1699 मामले सामने आ गए हैं और 14 लोगों की मौत हो गई है।

06/06/2020
2:01:36 pm

पूजा स्थल केवल 5 बजे से 8 बजे के बीच खुलेंगे- पंजाब सरकार

पंजाब सरकार द्वारा अनलॉक 1 को लेकर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार पूजा स्थल केवल 5 बजे से 8 बजे के बीच खुले रहेंगे। पूजा के समय अधिकतम व्यक्तियों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी।

Places of worship shall remain open only between 5 am and 8 pm. Maximum number of persons at the time of worship shall not exceed 20: Punjab Government #Unlock1 https://t.co/bX6eIhYDOq

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
1:56:09 pm

पंजाब सरकार ने अनलॉक-1 के लिए दिशानिर्देश जारी किए

पंजाब सरकार ने 8 जून से पूजास्थलों, होटलों, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। रेस्टॉरेंट को अब केवल होम डिलीवरी और टेक-अवे के लिए खोलने की अनुमति दी जाएगी। 

Punjab Govt has issued guidelines for reopening of places of worship, hotels, restaurants & other hospitality services &shopping malls from June 8; Restaurants shall only be allowed to open for take away&home delivery as of now. pic.twitter.com/uxpBTdxbh1

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
1:38:33 pm

हिमाचल प्रदेश : कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 393 हुई

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 393 हो गई है। इनमें से 199 एक्टिव केस हैं और 185 लोग ठीक हो गए हैं। अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है।

 
 
 

The total number of #COVID19 positive cases in the state rise to 393 including 199 active cases and 185 recovered. The death toll is at 5: Himachal Pradesh Health Department pic.twitter.com/0253dYUuB5

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
1:16:57 pm

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 161 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 161 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 3588 मामले सामने आए हैं। इनमें 1192 एक्टिव केस हैं 2323 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है। 

In the last 24 hours, 161 new positive cases of #COVID19 have been reported in Andhra Pradesh. Total cases in the state rise to 3588 including 1192 active cases, 2323 discharged and 73 deaths: State Health Department pic.twitter.com/6oFFRGxVjR

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
12:59:19 pm

बिस्तरों की कालाबाजारी रोकने के लिए ऐप लॉन्च करने पर हंगामा हुआ जैसे हमने अपराध किया- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने बिस्तरों की कालाबाजारी रोकने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया। हमने अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की संख्या को पारदर्शी बनाने के बारे में सोचा। इस पर हंगामा हुआ जैसे कि हमने कोई अपराध किया हो।

We launched a mobile App to stop the black marketing of beds. We thought of making the information about number of beds and ventilators in hospitals transparent. There was uproar over it as if we committed a crime: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/kaQoTqWbQC

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
12:54:42 pm

कोरोना के रोगियों को एडमिट करने से इन्कार कर रहे अस्पतालों पर केजरीवाल का बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कुछ अस्पताल कोरोना वायरस के रोगियों को एडमिट करने से इन्कार कर रहे हैं। मैं उन लोगों को चेतावनी दे रहा हूं, जो सोचते हैं कि वे अन्य पार्टियों में अपने रक्षक के प्रभाव का उपयोग करके बिस्तरों की ब्लैक-मार्केटिंग करने में सक्षम होंगे, आपको बख्शा नहीं जाएगा।

 

#WATCH Some hospitals are denying admission to #COVID19 patients. I am warning those who think they will be able to do black-marketing of beds using the influence of their protectors from other parties, you will not be spared: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/1usHkXJS15

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
12:25:12 pm

पिछले 24 घंटे में किस राज्य में कितनी मौतें

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार भारत में लगभग 48.20 फीसद मरीज संक्रमण से उबर गए हैं। पिछले 24 घंटे में हुए 294 मौतों में से, महाराष्ट्र में 139, दिल्ली में 58, गुजरात में 35, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 11, तेलंगाना में आठ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में पांच, आंध्र प्रदेश में दो और जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, पंजाब झारखंड और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

06/06/2020
12:11:11 pm

10 हजार से ज्यादा मामलों वाला पांचवा राज्य बना राजस्थान

राजस्थान देश का पांचवा राज्य बन गया है, जहां कोरोना वायरस (COVID-19) के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। राज्य में अब तक 10084 केस सामने आ गए हैं। हालांकि, राहत भरी बात ये है कि राज्य में केवल 2507 एक्टिव केस हैं। अब तक 7359 ठीक हो गए हैं और 218 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा  महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।

06/06/2020
11:53:21 am

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 95 नए मामले सामने आए

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) के 95 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 938 हो गई है। इनमें से 521 एक्टिव केस हैं, 410 मरीज ठीक हो गए हैं और 7 लोगों की मौत हो गई है।  

 
 
 

Jharkhand reports 95 new cases of #COVID19 in the last 24 hours. The total number of cases in the State stands at 938 including 521 active cases, 410 recovered and 7 deaths: State Health Department pic.twitter.com/lxc25SuV1o

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
11:33:42 am

देहरादून आज बंद

उत्तराखंड: राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक देहरादून आज बंद है, राज्य सरकार ने हर हफ्ते शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर शहर को बंद रखने के आदेश जारी किए थे। एसपी सिटी श्वेता ने बताया-अनावश्यक रूप से घूमने वाले वाहनों को जब्त कर रहे हैं और चालान भी कर रहे हैं।

Uttarakhand: Dehradun remains shut as State Govt has decided to keep the city closed except for essential goods & services for 2 days in a week- Saturday & Sunday. SP city Shweta Choubey says, "We've barricaded various locations & deployed police personnel in adequate numbers". pic.twitter.com/73Tgd7kmh3

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
11:13:07 am

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 2561 पुलिसकर्मी संक्रमित

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 2561 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 33 की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं पाया गया है, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

In the last 24 hours, no police personnel tested positive for #COVID19, however, 2 personnel succumbed to the infection. Total number of police personnel who have tested positive for the virus is at 2,561; death toll stands at 33: Maharashtra Police pic.twitter.com/sVC8xSeRGe

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
11:01:23 am

ओडिशा में कोरोना वायरस के 173 और मामले सामने आए

ओडिशा में कोरोना वायरस (COVID-19) के 173 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,781 है। इसमें 1,167 सक्रिय मामले, 1,604 ठीक हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं (2 मौतें अन्य कारणों से हुई हैं)। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

 

173 more #COVID19 cases reported in Odisha. Total number of cases in the state is now at 2781, including 1167 active cases, 1604 recovered & 10 deaths (other reasons in 2 cases): State Health Department pic.twitter.com/hfoDRaOpld

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
10:36:09 am

भारत में अब तक 45,24,317 टेस्ट हुए- ICMR

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में अब तक 45,24,317 टेस्ट हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1,37,938 टेस्ट हुए हैं। 

 

 

06/06/2020
10:25:55 am

दिल्ली: ED के मुख्यालय में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मामले मिले

दिल्ली के खान मार्केट स्थित लोक नायक भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मामले मिले। बिल्डिंग को कल सैनेटाइज किया गया, बिल्डिंग को कल तक के लिए सील किया गया है। 

5 #COVID19 positive cases found in the headquarters of Enforcement Directorate (ED) situated at Lok Nayak Bhawan, Khan Market, Delhi. The building was sanitized yesterday; it has been sealed till tomorrow. pic.twitter.com/Zw0noeEXi1

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
10:21:59 am

कोरोना के मामले वाले देशों में इटली को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच भारत

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले वाले देशों में इटली को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इटली में दो लाख 34 केस अब तक सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है।

 

06/06/2020
9:26:35 am

महाराष्ट्र में 80,229 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 80,229 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 42,224 एक्टिव केस हैं। 35156 मरीज ठीक हो गए हैं और 2849 की मौत हो गई है। 

06/06/2020
9:25:30 am

देश में मरीजों की संख्या 2,36,657 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों की संख्या 2,36,657 हो गई है। इनमें से 1,15,942 एक्टिव केस हैं और 1,14,072 मरीज ठीक हो गए हैं और 6642 लोगों की मौत हो गई है।

06/06/2020
9:24:04 am

पिछले 24 घंटे में 9887 मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में  9887 मामले सामने आ गए हैं और 294 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में सबसे ज्यादा केस और मौत की संख्या है।

India reports 9887 new #COVID19 cases & 294 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 236657, including 115942 active cases, 114073 cured/discharged/migrated and 6642 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/1URmVp49Ww

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
9:01:42 am

उत्तराखंड बोर्ड- 10 वीं और 12 वीं कक्षा की स्थगित परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच आयोजित होंगी

उत्तराखंड बोर्ड ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस के कारण 10 वीं और 12 वीं कक्षा की स्थगित परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच आयोजित होंगी।  15 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किया जाना है। राज्य सचिव (शिक्षा), मीनाक्षी सुंदरम के ने इसकी जानकारी दी है।

Uttarakhand Board examinations for the papers of class 10th and 12th whose conduct was deferred due to COVID will be held from 20th-23rd June. Evaluation of answer sheets to be completed till 15th July: State Secretary (Education), Meenakshi Sundaram K pic.twitter.com/W0EHU1SpkO

— ANI (@ANI) June 6, 2020

06/06/2020
8:39:16 am

श में 8जून से मॉल्स, रेस्टोरेंट्स खुलेंगे, तैयारियां जारी

उत्तर प्रदेश: देश में 8जून से मॉल्स, रेस्टोरेंट्स खुल रहे हैं, इसके लिए मुरादाबाद के मॉल और रेस्टोरेंट में तैयारियां चल रही हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए एहतियातन सोशल डिस्टेंसिंग और सै​नेटाइजेशन के इंतजाम किए जा रहे हैं। 

Preparations underway at a mall in Moradabad ahead of its reopening on 8th June. Shopping malls in Uttar Pradesh that are outside containment/buffer zones have been allowed to open from 9 am to 9 pm, by the state government. pic.twitter.com/zYj2NPl48L

— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2020

06/06/2020
8:17:28 am

धार्मिक स्थल 8 जून से खुलेंगे, बंगला साहिब गुरुद्वारे में सैनेटाइजेशन के इंतजाम किए गए

दिल्ली: देश में धार्मिक स्थल 8 जून से खुल रहे हैं, इसके लिए बंगला साहिब गुरुद्वारे में सैनेटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार स्वास्थ्य  मंत्रालय ने एक SOP जारी की है, जिसके मुताबिक धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बांटने,पवित्र जल का छिड़काव करने की अनुमति नहीं होगी।। 9898 मरीज ठीक हो गए हैं और 650 लोगों की मौत हो गई है।   

दिल्ली: देश में धार्मिक स्थल 8 जून से खुल रहे हैं, इसके लिए बंगला साहिब गुरुद्वारे में सैनेटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक SOP जारी की है जिसके मुताबिक धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बांटने,पवित्र जल का छिड़काव करने की अनुमति नहीं होगी। pic.twitter.com/Lo57biRDu8

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2020

06/06/2020
8:06:12 am

दिल्ली में 25,004 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में 25,004 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 14,456 एक्टिव केस हैं। 9898 मरीज ठीक हो गए हैं और 650 लोगों की मौत हो गई है।   

06/06/2020
8:05:39 am

तमिलनाडु में 27,256 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 27,256 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 12,134 एक्टिव केस हैं। 14,902 मरीज ठीक हो गए हैं और 220 मरीजों की मौत हो गई है।

06/06/2020
8:04:08 am

महाराष्ट्र में 77,793 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 77,793 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 41402 एक्टिव केस हैं। 33681 मरीज ठीक हो गए हैं और 2710 की मौत हो गई है। 

06/06/2020
8:03:16 am

भारत में अब तक 2,26,770 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 2,26,770 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 1,10,960 एक्टिव केस हैं। 1,09,461 मरीज ठीक हो गए हैं। 6348 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी