LIVE BLOG

Coronavirus Updates: भारत में अब तक कोरोना के 38 हजार से ज्यादा परीक्षण, मौत की संख्या हुई 29

<p>भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में अब तक कुल 38,442 परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 3501 परीक्षण कल किए गए थे। इसके साथ ही आइसीएमआर ने बताया कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30 फीसद से कम हैं। पिछले 3 दिनों में 13034 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं। पुणे में एक 54 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस (COVID-19)से मौत हो गई। मरीज को जायबटिज और हाइपरटेंशन से पीड़ित था। वह दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती था। पुणे में कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार DRDO अगले सप्ताह से प्रति दिन 20,000 N-99 मास्क का निर्माण शुरू करेगा। 2 घरेलू निर्माता प्रति दिन 50,000 N-95 मास्क का उत्पादन कर रहे हैं। अगले सप्ताह से प्रति दिन 1 लाख तक उत्पादन की उम्मीद है। भारत के अस्पतालों में स्टॉक में 11.95 लाख N-95 मास्क हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1071 हो गई है। वहीं, इनमें से 99 लोग ठीक हो गए हैं। अभी तक 29 मरीजों की मौत हो गई है।</p>

TaniskPublish:Mon, 30 Mar 2020 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 07:16 PM (IST)
Coronavirus Updates: भारत में अब तक कोरोना के 38 हजार से ज्यादा परीक्षण, मौत की संख्या हुई 29
Coronavirus Updates: भारत में अब तक कोरोना के 38 हजार से ज्यादा परीक्षण, मौत की संख्या हुई 29

Highlights

  • भारत में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1071 हुई
  • भारत में 29 लोगों की मौत
  • 99 लोग ठीक हुए
30/03/2020
6:04:38 pm

महाराष्ट्र में कोरोना से 80 साल बुजुर्ग महिला की मौत

महाराष्ट्र में एक 80 साल बुजुर्ग महिला की मौत कोरोना वायरस के चलते हो गई है। महिला कोरोना के इलाज को लेकर मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थी। पूरे देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 216 मामले हो गए हैं, जिनमें 39 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही, राज्य में कोरोना से कुल 10 लोगों की मौत हो गई है।

Maharashtra: An 80-year-old person who tested positive for #Coronavirus passed away today at a private hospital in Mumbai. Total number of positive cases is 216 in the state, of which 39 people have been discharged. 10 people have died due to #COVID19 till now in Maharashtra.

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
5:00:55 pm

कोरोना संकट में काम करने वाले लोगों का बीमा कवरेज 10 लाख रूपये किया गया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना संकट में मदद करने वाले सभी लोगों के लिए बीमा कवरेज 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। जिसमें निजी, सरकारी, परिवहन केंद्रों के कर्मचारी शामिल हैं जैसे कि डॉक्टर, नर्स, पुलिस एवं कूरियर सेवाएं हैं। 

Insurance coverage has been increased from Rs 5 lakhs to Rs 10 lakhs for all those who are helping in this health crisis, including staff at private/government/transportation centres such as doctors/nurses/police/courier services: West Bengal CM Mamata Banerjee. #COVID19 pic.twitter.com/bVkYDWWUHl

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
4:34:14 pm

PM CARES फंड में एचएएल दान करेगा 26.25 करोड़ रूपये

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अपने CSR फंड से PM CARES फंड के लिए 20 करोड़ रुपये दान देगा। इसके अलावा एचएएल कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन का 6.25 करोड़ रूपये भी दान करेगा। कोरोना संकट से उबारने के लिए एचएएल कुल 26.25 करोड़ रूपये दान करेगा।

HAL has pledged Rs 20 crores from its CSR fund to #PMCARES Fund. In addition to it, HAL employees have pledged their one day salary amounting to Rs. 6.25 crores. Cumulatively it works out to Rs. 26.25 crores: Hindustan Aeronautics Limited (HAL) #COVID19 pic.twitter.com/49Uk5Ic8oU

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
4:29:11 pm

गृह मंत्रालय का सख्त आदेश मकान मालिक मजदूरों से न मांगे किराया

गृह मंत्रालय की अधिकारी पीएस श्रीवास्तव  ने बताया कि गृह सचिव ने कल राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे फंसे हुए मजदूरों के लिए भोजन और आश्रय सुनिश्चित करें और नियोक्ताओं द्वारा पूर्ण मजदूरी सुनिश्चित करें। उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया था कि मकान मालिक मजदूरों से किराया न मांगें।

Home Secretary yesterday directed States/UTs to direct District Magistrates & Superintendents of Police to ensure food & shelter for stranded workers & full wages by employers. They were also directed to ensure that landlords don't ask for rent from labourers: PS Srivastava, MHA pic.twitter.com/AmboRRvs1Z

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
4:23:21 pm

भारत में अब तक कोरोना के 34 हजार से ज्यादा परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में अब तक कुल 38,442 परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से 3501 परीक्षण कल किए गए थे। इसके साथ ही आइसीएमआर ने बताया कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30 फीसद से कम हैं। पिछले 3 दिनों में 13034 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं।

38,442 tests have been conducted till now out of which 3,501 were done yesterday, it means we are still at less than 30% of our testing capacity. In the last 3 days, 13,034 tests have been done in private labs: R Ganga Ketkar, Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/75DDxO508T

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
4:16:45 pm

पूर्वोत्तर के राज्यों में विशेष कार्गो उड़ानों को मिली मंजूरी

लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संकट के चलते और पूरे देश में लॉकडाउन के बीच पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में चिकित्सा उपकरण और आपातकालीन सामानों की आपूर्ति के लिए विशेष कार्गो उड़ानें चलाने के लिए मंजूरी दी है। 

Ministry of Development of Northeastern Region has given its nod to run exclusive cargo flights to supply medical equipment & emergency goods in Northeast region of the country: Lav Aggrawal, Union Ministry of Health & Family Welfare #CoronavirusLockdown https://t.co/gg9WzmNjvR

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
4:12:08 pm

भारत में 24 घंटों में कोरोना के 92 नए मामले आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID19) से चार लोगों की मौत हो गई और 92 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल 1071 मामले हो गए हैं और भारत में मौतों की संख्या 29 हो गई है।

92 new cases of #COVID19 & four deaths have been reported in the last 24 hours, taking total cases to 1071 & number of deaths to 29 in India: Luv Aggarwal, Union Health Ministry pic.twitter.com/0pjDj18bO7

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
4:07:27 pm

स्वास्थ्य मंत्रालय ने समाज के सभी लोगों से की सहयोग की अपेक्षा

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना संकट के बीच भारत के सभी लोग व समाज के लोगों से सहयोग की अपेक्षा है। इस महामारी से हम सबको लड़ना है और कोरोना को हराना है।

30/03/2020
3:50:12 pm

20 अप्रैल तक बंद नहीं किए जाएंगे BSNL के प्रिपेड सिम

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोरोना संकट के बीच बीएसएनएल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्रीपेड सिम को 20 अप्रैल तक बंद नहीं किया जाएगा। आउटगोइंग कॉल के लिए आज तक स्वचालित रूप से 10 रुपये का इन्सेंटिव प्रदान किया गया है ताकि गरीब लोग और जरूरतमंद लोग अपना काम चालू रखें।

#WATCH Union Minister Ravi Shankar Prasad says, "Prepaid sims of Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) will not be discontinued till 20th April. For outgoing calls, a Rs 10 incentive has been provided automatically from today, so that poor people & needy people continue to work". pic.twitter.com/8Tmv7b3ZzF

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
3:41:06 pm

मुंबई विश्वविद्याल की सीएम राहत कोष में दान करने की अपील

कोरोना संकट से उबरने के लिए अब सेलिब्रिटी के अलावा कई संस्थाएं भी सामने आ रहीं हैं और बढ़ चढ़कर दान कर रहीं हैं। मुंबई विश्वविद्यालय ने अपने सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों और सभी संबद्ध कॉलेजों के कर्मचारियों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री के COVID19 राहत कोष के लिए अपना एक दिन का वेतन दान करें।

 

Mumbai University has appealed to all its teaching & non-teaching staff & staff of all affiliated colleges to donate their one day salary for the Chief Minister's #COVID19 Relief Fund. pic.twitter.com/fdh2YGZeFa

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
3:10:38 pm

बिहार पहुंचे प्रवासी मजदूरों की हुई जांच

बिहार में अन्य राज्यों से लौटने के बाद कल रोहतास के सासाराम सिविल अस्पताल में प्रवासी मजदूरों का जांच किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में दस लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

Bihar: Migrants labourers were screened for #COVID19 at Sasaram Civil Hospital in Rohtas yesterday, upon their return from other states. Ten people are infected with #coronavirus in the state, according to Union Ministry of Health & Family Welfare. pic.twitter.com/cFYa0W20JH

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
2:48:06 pm

पुणे में 54 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत

पुणे में एक 54 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस (COVID-19)से मौत हो गई। मरीज को जायबटिज और हाइपरटेंशन से पीड़ित था। वह दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती था। पुणे में कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए हैं।

A 52-year-old man who had tested positive for Coronavirus has passed away around noon today. He suffered from diabetes and hypertension. He was admitted at Deenanath Mangeshkar hospital. There are total 32 Coronavirus cases in Pune: Pune Mayor Murlidhar Mohol pic.twitter.com/EMkeSS0eIb

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
2:36:09 pm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में कर रहे बैठक

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतम बौद्ध नगर (NOIDA) पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले कोरोना वायरस के नोएडा में ही दर्ज किए गए हैं।   

 

Noida: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath holds a meeting with the officials of Gautam Buddh Nagar. #Coronavirus https://t.co/fv34PUy4r8 pic.twitter.com/AT63v7JBhU

— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020

30/03/2020
2:30:41 pm

भूटान में कल से लॉकडाउन

भूटान के पीएम लोटे तशरीर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि कल से यानी 31 मार्च से देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। 

30/03/2020
2:03:21 pm

मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 3 वेंटिलेटर अधीर रंजन चौधरी ने किए आवंटित

पश्चिम बंगाल: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 3 वेंटिलेशन मशीन (वेंटिलेटर) आवंटित किए। 

पश्चिम बंगाल: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 3 वेंटिलेशन मशीन (वेंटिलेटर) आवंटित किए। #coronavirus (फाइल फोटो) pic.twitter.com/puUz86Pgdp

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020

30/03/2020
1:35:59 pm

DRDO अगले सप्ताह से प्रति दिन 20,000 N-99 मास्क का निर्माण शुरू करेगा

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) अगले सप्ताह से प्रति दिन 20,000 N-99 मास्क का निर्माण शुरू करेगा।2 घरेलू निर्माता प्रति दिन 50,000  N-95 मास्क का उत्पादन कर रहे हैं। अगले सप्ताह से प्रति दिन 1 लाख तक उत्पादन की उम्मीद है। भारत के अस्पतालों में स्टॉक में 11.95 लाख N-95 मास्क हैं। पिछले 2 दिनों के दौरान 5 लाख अतिरिक्त मास्क वितरित किए गए थे और आज 1.40 लाख वितरित किए जाएंगे।

Defence Research and Development Organisation (DRDO) will begin manufacturing 20,000 N-99 masks per day within the next week: Ministry of Health and Family Welfare #Coronavirus

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
1:25:09 pm

दिल्ली में सीनियर सिटीजन को जरूरी सामान पहुंचाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी

दिल्ली पुलिस ने सीनियर सिटीजन को जरूरी सामान पहुंचाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस मुहिम के जरिए ग्रेटर कैलाश में रहने वाले सीनियर सिटीजन दम्पति को मदद पहुंचाई गई।

#WATCH Delhi Police Greater Kailash SHO Som Nath Paruthi helps senior citizen parents of NRIs with food, medicines and other essential items during lockdown in the national capital due to Coronavirus. pic.twitter.com/1kFL9AoCrq

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
1:22:44 pm

तमिलनाडु में 17 नए मामले

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पॉजिटिव कोरोना वायरस के 17 नए मामलों को मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 67 हो गई है।

तमिलनाडु में पॉजिटिव कोरोना वायरस के 17 नए मामलों को मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 67 हो गई है: तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020

30/03/2020
1:06:06 pm

ट्रांसजेंडर्स ने पेश की मिसाल

 गुजरात: ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कल गोधरा में जरूरतमंदों के बीच राशन पैकेट, नकदी और पका हुआ भोजन वितरित किया।

 

Gujarat: Members of transgender community distributed ration packets, cash & cooked food among the needy in Godhra yesterday amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/xWDwqyfT7t

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
1:04:00 pm

बड़ी संख्या में लौटे लोग, कोरोना टेस्ट हुआ की नहीं निर्धारित करना मुश्किल- जेबी सिंह

जिला मजिस्ट्रेट जेबी सिंह ने कहा, लोग बड़ी संख्या में लौट रहे थे इसलिए यह निर्धारित करना मुश्किल था कि सभी का कोरोना टेस्ट हुआ की नहीं। इसलिए हमने सभी ग्राम प्रधानों से ऐसे सभी लोगों की सूची मांगी। तब उन्हें क्वारंटाइन किया गया। यदि उन्में कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा।

 

 

People were returning in large numbers so it was difficult to determine who all have been tested. So we sought a list of all such people from all village heads. Then they were put under quarantine. They'll be sent home if they don't show any symptom: District Magistrate JB Singh https://t.co/prfjuFAweF

— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020

30/03/2020
12:48:47 pm

इटावा: प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर

इटावा में दिल्ली और अन्य स्थानों से जिले के विभिन्न गांवों में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को स्थानीय प्राथमिक विद्यालयों और विद्यालयों में रखा जा रहा है, जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया गया है।

Etawah: Migrant workers who have returned to the various villages of the district from Delhi and other places, are being quarantined at the local primary schools and junior schools which have been turned into quarantine centres. pic.twitter.com/Y59ioN2lfp

— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020

30/03/2020
12:41:34 pm

एम्स का बड़ा कदम

यूनिटी ऑफ एलाइड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की टीम, एम्स ने अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर फंड को दान करने का फैसला किया है।

The team at Unity of Allied Healthcare Professionals, AIIMS have decided to donate their one-day salary to PM CARES Fund. #Coronavirus pic.twitter.com/x9Wcv8P2of

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
12:37:57 pm

घर जा रहे मजदूरों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई टली

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बीच शहरों को छोड़कर अपने घर जा रहे मजदूरों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार तक के लिए टाल दिया है। यह याचिका  एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर की गई है। सुनवाई के दौरान केंद्र की तरफ से कहा गया है कि स्थिति से निपटने और मजदूरों के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि पहले हम सरकार के उस हलफनामे को पढ़ना चाहते हैं, जो उसे दायर करना है।

 

The bench headed by CJI, SA Bobde, told petitioner Advocate Alakh Alok Srivastava, that we'll deal with everything, but not with what the Centre is already doing. CJI said, first we want to go through the govt's affidavit, which it has to file, then we may hear it on Wednesday.

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
12:16:59 pm

तमिलनाडु के एक गांव में लोगों ने खुद किया छिड़काव

तमिलनाडु: सेनिटाइजर की कमी के कारण रामनाथपुरम जिले के मुथुकुलथुर के पास के एक गांव के लोगों ने कोरोना वायरस के एहतियातन सड़कों पर हल्दी, नीम के पत्तों और पानी के मिश्रण का छिड़काव किया। उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर की मदद से एरिया को साफ भी किया।

 

Tamil Nadu: Due to lack of access to sanitisers, people spray a mixture of turmeric, neem leaves & water on streets of Peraiyur village near Muthukulathur in Ramanathapuram district as a preventive measure against #COVID19. They also used bleaching powder to sanitise the area. pic.twitter.com/WvnSV2A8Tu

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
12:05:57 pm

दिल्ली:नगर निगम स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा

दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सेवा नगर पूर्व में नगर निगम स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसे प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजनालय केंद्र बनाया जाएगा।

Delhi: A municipal corporation school in Sewa Nagar East being sanitised, as it will be set-up as a food centre for migrant workers in the city, amid #Coronaviruslockdown pic.twitter.com/iKjhLriwzh

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
11:55:09 am

चंडीगढ़ में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम तैयार

चंडीगढ़, मलोया में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम तैयार किया गया है।अभी हमारे पास लगभग 50 प्रवासी मजदूर हैं। उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कर दी गई है। इस कम्युनिटी सेंटर में 200 लोग रह सकते हैं जरूरत पड़ने पर हमारे पास और भी दूसरी साइट्स हैं: SDM सतीश कुमार जैन

चंडीगढ़, मलोया में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम तैयार किया गया है।अभी हमारे पास लगभग 50 प्रवासी मजदूर हैं। उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कर दी गई है। इस कम्युनिटी सेंटर में 200 लोग रह सकते हैं जरूरत पड़ने पर हमारे पास और भी दूसरी साइट्स हैं: SDM सतीश कुमार जैन pic.twitter.com/FM08FrhCVU

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020

30/03/2020
11:32:24 am

आज नोएडा का दौरा करेंगे सीएम योगी

दिल्ली से लौट रहे प्रवासी कामगारों की स्थिति का संज्ञान लेने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12 बजे नोएडा का दौरा करेंगे। वह दिल्ली में स्थित नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण करेंगे। वह आज रात दिल्ली में रहेंगे और कल गाजियाबाद और मेरठ जाएंगे।

 

UP CM Yogi Adityanath to visit Noida today at 12 PM to take cognisance of the plight of the situation of migrant workers, returning from Delhi. He will also inspect the Control Room located in Delhi. He will stay in Delhi tonight and visit Ghaziabad & Meerut tomorrow. (file pic) pic.twitter.com/hGLs0t8SoY

— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020

30/03/2020
11:22:08 am

योगी ने केजरीवाल को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आश्वासन देते हुए पत्र लिखा कि उनकी सरकार यूपी में रहने वाले दिल्ली के सभी निवासियों की देखभाल करेगी। उनके पत्र में यह भी लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में रहने वाले यूपी के निवासियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य आवश्यकताओं की देखभाल की जाएगी।

CM Yogi Adityanath writes to Delhi CM assuring him that his govt will take care of all residents of Delhi, living in UP. His letter also reads that he hopes Delhi govt will ensure that health, security & other necessities of residents of UP, living in Delhi, will be looked after. pic.twitter.com/Ex3QVXfmQa

— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020

30/03/2020
10:56:29 am

भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 1071

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1071 हो गई है। वहीं, इनमें से 99 लोग ठीक हो गए हैं। अभी तक 29 मरीजों की मौत हो गई है। केरल में मरीजों की संख्या 194 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 193 मामले सामने आ गए हैं। उत्तर प्रदेश अब तक 75 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 80 मामले सामने आए हैं।  

Total number of #Coronavirus positive cases in India rises to 1071 (including 942 active cases, 99 cured/discharged cases and 29 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/fer0VfvlAV

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
10:39:21 am

UP: मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे 27.5लाख मजदूरों के बैंक खाते में 611करोड़ रुपये ट्रांसफर

 लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे राज्य के 27.5लाख मजदूरों के बैंक खाते में सीधे 611करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।मुख्यमंत्री ने आज वीडियो की मदद से उनसे बात की और उन्हें योजना की जानकारी दी।

Lucknow: CM Yogi Adityanath today transferred Rs 611 Crore directly to the bank account of 27.5 Lakh workers of the state, under MNREGA scheme, in the light of #CoronavirusLockdown. The CM also talked to them through video-conference today, informing them of the scheme. pic.twitter.com/FRyKFU4tg2

— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020

30/03/2020
10:35:42 am

यूपी के 17 प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे एक टेंपो को पुलिस ने अंधेरी इलाके में रोका

मुंबई में यूपी के 17 प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे एक टेंपो को पुलिस ने कल अंधेरी इलाके में रोक दिया। पुलिस द्वारा जांच के बाद सभी मजदूरों को उनके घरों को भेज दिया। पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया है।

Mumbai: A tempo carrying 17 migrant labourers from UP was intercepted by police in Andheri area y'day.After investigation by police,all labourers were sent to their respective homes.Police has registered a case under relevant sections against the tempo driver.#CoronavirusLockdown

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
10:13:38 am

केरल में शराब की बिक्री बंद होने से आत्महत्या कर रहे लोग

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बाद केरल में शराब की बिक्री बंद होने से राज्य के विभिन्न हिस्सों से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आबकारी विभाग को डॉक्टरों की पर्ची के बाद लोगों को शराब देने का निर्देश दिया है। 

Kerala: With suicide cases being reported from various parts of the state after liquor sales were stopped here following #CoronavirusLockdown, CM Pinarayi Vijayan has directed the Excise Department to provide liquor to those with a prescription from doctors. (file pic) pic.twitter.com/piGPwc6Ol6

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
9:55:51 am

कल रात को 85 संदिग्ध LNJP में हुए भर्ती

दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में कल रात को 85 कोरोना वायरस (COVID-19) के संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में 106 संदिग्ध भर्ती हैं। बता दें कि दिल्ली में मरीजों की संख्या 49 है। इनमें से 6 लोग ठीक हो गए हैं और दो की मौत हो गई है।

About 85 people, possibly infected with #COVID19, got admitted at Lok Nayak Hospital, Delhi last night. As of now, the hospital has registered a total of 106 people possibly infected with COVID-19: Officials to ANI

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
9:31:01 am

महाराष्ट्र में 12 नए पॉजिटिव कोरोना वायरस केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में 12 नए पॉजिटिव कोरोना वायरस केस सामने आए हैं- 5 पुणे, 3 मुंबई, 2 नागपुर, 1 कोल्हापुर, 1 नासिक से है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है।

12 new #Coronavirus positive cases in #Maharashtra- 5-Pune ,3-Mumbai, 2-Nagpur, 1-Kolhapur,1-Nashik; Total number of Coronavirus cases in the state rises to 215: Maharashtra Health Department

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
9:23:59 am

लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की योजना नहीं- केंद्र सरकार

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। केंद्र सरकार ने कहा है कि इसे आगे बढ़ाने का फिलहाल कोई योजना नहीं है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा,मुझे इस तरह की रिपोर्ट्स देखकर हैरानी हुई, लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।

I’m surprised to see such reports, there is no such plan of extending the lockdown: Cabinet Secretary Rajiv Gauba on reports of extending #CoronavirusLockdown (file pic) pic.twitter.com/xYuoZkgM5e

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
8:58:45 am

भारत नेपाल सीमा पर नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी

भारत नेपाल सीमा पर हज़ारों की संख्या में नेपाली नागरिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीमा पर पुल न खोले जाने की वजह से मजदूर फंसे हुए हैं। एक मजदूर ने कहा, हम 600 से भी ज्यादा लोग हैं और इतनी ठंड में नदी के पास बिना खाना-पानी और किसी सुविधा के फंसे हुए हैं।

उत्तराखंड,धारचूला: भारत नेपाल सीमा पर हज़ारों की संख्या में नेपाली नागरिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीमा पर पुल न खोले जाने की वजह से मजदूर फंसे हुए हैं। एक मजदूर-हम 600 से भी ज्यादा लोग हैं और इतनी ठंड में नदी के पास बिना खाना-पानी और किसी सुविधा के फंसे हुए हैं। pic.twitter.com/HSIySKHnI4

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020

30/03/2020
8:55:29 am

मध्य प्रदेश में आठ नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में आठ नए मामले सामने आए हैं। इनमें सं सात मामले इंदौर और एक मामला उज्जैन में सामने आया है। इंदौरा में मरीजों की संख्या 32 हो गई है। इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डीन ने इसकी जानकारी दी है।

8 new Coronavirus positive cases- 7 in Indore and 1 in Ujjain; Total number of positive cases in Indore is 32: Dean, Mahatma Gandhi Memorial Medical College, Indore, Madhya Pradesh

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
8:43:53 am

लोगों को जरूरत के हिसाब से सिलेंडर मिलता रहेगा- HPCL

मुंबई,HPCLचेयरमैन मुकेश सुराणा ने बताया,हमारे 90%डिलीवरी ब्वॉयज पूरी तत्परता से काम में जुटे हुए हैं। हमने ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिसमें उपभोक्ता 1सिलेंडर लेने के 14दिन बाद ही दूसरी बुकिंग कर पाएगा। लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।आपको जरूरत के हिसाब से सिलेंडर मिलता रहेगा। 

30/03/2020
8:31:38 am

COVID19 आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवाई देंगे ह्यूमनॉइड रोबोट

तमिलनाडु: तिरुचिरापल्ली की एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी ने COVID19 आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवाई देने के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में ह्यूमनॉइड रोबोट दान किए हैं। इनमें से 4 रोबोट वर्तमान में उपयोग के लिए तैयार हैं। अस्पताल के डीन का कहना है कि अगर प्रवेश की अनुमति दी जाती है तो उनका उपयोग किया जाएगा।

Tamil Nadu:A pvt software company in Tiruchirappalli has donated humanoid robots to govt hospital in the city for delivering medicines to patients at COVID19 isolation ward. 4 of these robots are currently ready for use. Hospital's Dean says "They'll be used if dist admn permits" pic.twitter.com/uT3VCxq3bn

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
8:28:35 am

नए मरीज नहीं आए तो तेलंगाना में सात अप्रैल तक कोरोना से मुक्त होगा - KCR

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के 70 मामले सामने आए हैं। वहीं इनमें से 11 लोग ठीक हो गए हैं। इन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। एक प्रेस कॉन्फेंस में केसीआर ने कहा कि सभी तरह की जांच कर ली गई हैं और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है।  58 लोगों का इलाज जारी है। अन्य देशों से आने वाले 25,937 लोगों की सरकार देखरेख कर रही है। इन सभी का क्वारंटाइन पीरियड 7 अप्रैल तक खत्म हो जाएगा। अगर कोई नया मामला सामने नहीं आता है तो, सात अप्रैल के बाद राज्य में कोई कोरोना से संक्रमित कोई मरीज नहीं होगा। इस लॉकडाउन पीरियड में लोगों को खुद पर काबू रखना काफी महत्वपूर्ण है। 

30/03/2020
8:06:05 am

इटली में अब-तक 756 लोगों की मौत

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इटली में कोरोना वायरस (COVID-19) से पिछले 24 घंटे में 756 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही यहां मरनेवालों की संख्या 10,779 हो गई है। वहीं मरीजों की संख्या 73,880 हो गई है और 1,434 लोग ठीक हो गए हैं।

30/03/2020
7:55:16 am

महाराष्ट्र से 2442 मजदूरों को कर्नाटक वापस लाया गया

बेलगाम: कर्नाटक के 2442 मजदूर जो महाराष्ट्र में थे, उन्हें कल राज्य सरकार द्वारा 62 बसों में वापस लाया गया।

Belgaum: 2442 labourers from Karnataka who were in Maharashtra have been brought back in 62 buses by the state govt, yesterday. #COVID19 pic.twitter.com/tBVDR3ndpt

— ANI (@ANI) March 30, 2020

30/03/2020
7:44:32 am

203 देशों में 30,105 मौतें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनियाभर के 203 देशों में मरीजों की संख्या 6,38,146 मामले हो गए हैं और 30,105 मौतें हो गई हैं। 

chat bot
आपका साथी