कोझिकोड विमान हादसा: बैक होम की सेल्फी हुई वायरल, लेकिन यात्री नहीं पहुंच सका अपने घर

दुबई से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में शरुफुद्दीन पिलासेरी द्वारा ली गई सेल्फी वायरल हो गई है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 02:43 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 02:43 PM (IST)
कोझिकोड विमान हादसा: बैक होम की सेल्फी हुई वायरल, लेकिन यात्री नहीं पहुंच सका अपने घर
कोझिकोड विमान हादसा: बैक होम की सेल्फी हुई वायरल, लेकिन यात्री नहीं पहुंच सका अपने घर

कोझिकोड, प्रेट्र। दुबई से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में शरुफुद्दीन पिलासेरी द्वारा ली गई सेल्फी वायरल हो गई है। टेक ऑफ करने से पहले पिलासेरी ने अपने फेसबुक पेज पर बैक होम के साथ सेल्फी पोस्ट की थी। हालांकि, वे घर नहीं पहुंच सके। विमान हादसे में उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और कोझिकोड के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी बेटी को मामूली चोटें आई हैं और उसे दादा-दादी को सौंप दिया गया है।

एक और दुखद मामला साहिरा बानो का है, जिनका सपना खुद के लिए सरकारी नौकरी पाना था। उनकी शादी हो चुकी थी और उनके तीन बच्चे भी थे। एक रिश्तेदार ने कहा कि वह 10 महीने पहले दुबई गई थीं और अपने सपने को पूरा करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान भरी थी। उसके तीन नाबालिग बच्चे भी उनके साथ थे। दुर्घटना में साहिरा बानो के साथ सबसे छोटे 10 महीने के बेटे की मौत हो गई। उनके दो बच्चे जो बच गए, उनका निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान हुई

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के हादसे में मारे गए सभी 18 लोगों की पहचान हो गई है। इनमें से नौ कोझिकोड के रहने वाले थे। मलप्पुरम के जिलाधिकारी के. गोपालकृष्णन ने इनकी सूची जारी की। उन्होंने कहा कि कोझिकोड के नौ लोगों में से चार बच्चे हैं। इनकी पहचान राजीव चेरक्कपरौंबिल (61), मनल अहमद (25), शराफुद्दीन (35), जानकी कुनोथ (55), आसन मुहम्मद चेंबई (1), राम्या मुरलीधरन (31), शिवतमिका (5), शेनोबिया (40) और शाहिरा बानो (29) शामिल हैं।

दो लोग मुहम्मद रियाज वीपी (24) और आयशा दुआ (दो) पलक्कड़ के रहने वाले थे। जबकि, शहीर सैयद (38), लैलाबी केवी (51), शांता मरक्कत (59), सुधीर वर्यत (45) और शेसा फातिमा (2) मलप्पुरम की रहने वाली थीं। इसके अलावा मृतकों में दोनों पायलट दीपक साठे और सह पायलट अखिलेश कुमार शामिल हैं। दीपक साठे मुंबई और अखिलेश कुमार मथुरा के रहने वाले थे। विमान में चालक दल के चार सदस्य थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

chat bot
आपका साथी