COVID 19 के मामलों को रोकने के लिए कोच्चि निगम ने शराब की दुकानों बंद की

कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण कोच्चि निगम ने सभी केरल राज्य पेय निगम (स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशनBevCo) की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था। COVID-19 टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) के प्रसार को रोकने के लिए कोच्चि निगम ने शराब की दुकानों बंद की।

By Ashisha SinghEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 03:32 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 03:32 PM (IST)
COVID 19 के मामलों को रोकने के लिए कोच्चि निगम ने शराब की दुकानों बंद की
COVID 19 के मामलों को रोकने के लिए कोच्चि निगम ने शराब की दुकानों बंद की

कोच्चि, एएनआइ। कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण कोच्चि निगम ने सभी केरल राज्य पेय निगम (स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन,BevCo) की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था। COVID-19 टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) के प्रसार को रोकने के लिए कोच्चि निगम ने शराब की दुकानों बंद की।

क्या कहा टीके अशरफ ने

कोच्चि निगम COVID-19 टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) दर के अनुसार सी श्रेणी (C कैटेगरी) में है। केरल के एर्नाकुलम जिले कोविड 19 के 2,359 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसका टीपीआर दर 13.42 है। तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए

कोच्चि निगम की स्वास्थ्य स्थायी समिति के अध्यक्ष टीके अशरफ ने बताया कि एर्नाकुलम जिले में 90 प्रतिशत दुकानें बंद कर दि गई है। जिससे COVID-19 मामलों को फैलने से रोकने में सहायता मिलेगी। टीके अशरफ ने कहा कि 'जब COVID के मामले बढ़ रहे हैं तो शराब की दुकानों में भीड़ और भीड़ सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। अब कोच्चि कॉर्पोरेशन सी कैटेगरी में है। इसलिए, हमने निगम सीमा के सभी BevCo आउटलेट्स को बंद कर दिया है। हमें सुनिश्चित किया गया था कि सभी आउटलेट बंद थे। पूरे एर्नाकुलम जिले में 90 फीसदी दुकानें बंद कर दी गई हैं. सिर्फ 10 फीसदी ही बचा है। यह जिले में COVID के प्रसार को रोकने में मदद करेगा। अगर 10 फीसदी रखा गया तो कोच्चि के लोग वहां जाएंगे। मैं जिला प्रशासन से शेष दुकानों को बंद करने का अनुरोध करता हूं।'

केरल में कोविड 19 के मामले

केरल में कोविड 19 के मामले तेजी से वृद्धि कर रहे हैं। शुक्रवार को, पिछले 24 घंटे में 20,772 नए कोविड 19 मामले दर्ज किए गए, 14,651 लोग ठीक हुए और 116 मौतों की सूचना दी गई। वहीं कोविड 19 का सकारात्मकता दर 13.61 प्रतिशत है। राज्य में, वर्तमान में, 1,60,824 सक्रिय मामले हैं। 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से, 31,92,104 बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 16,701 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मर चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी