100 Crore Dose : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दी बधाई, कहा- आइए इसका सरकार को श्रेय दें

भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कई विकसित देशों से काफी ज्यादा है। 100 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा करने पर तमाम नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। केंद्र की तरफ से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 102 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई गईं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:55 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:56 PM (IST)
100 Crore Dose : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दी बधाई, कहा- आइए इसका सरकार को श्रेय दें
केंद्र की तरफ से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 102 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई गईं

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगाने के आंकड़े को पार कर दुनिया के सामने मिसाल पेश कर दी है। बता दें कि भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कई विकसित देशों से भी ज्यादा है। 100 करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा करने पर तमाम नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस मौके पर विपक्ष ने भी सरकार की तारीफ की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। इसका श्रेय सरकार को दिया जाना चाहिए। दूसरी लहर के कुप्रबंधन और टीकाकरण में गड़बड़ी के बाद, जिसे रोका जा सकता था। सरकार ने अब आंशिक रूप से खुद को संभाल लिया है। सरकार अपनी पहले की विफलताओं के प्रति अभी भी जवाबदेह है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश ने इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने डाक्टरों, और नर्सों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, भारत ने इतिहास रच दिया है। भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय के हम 130 करोड़ भारतीय साक्षी हैं। 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डाक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।

केंद्रीय गृह मंत्री ने भी दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूं। अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूं।'

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की।'

100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करने में देशवासियों ने की मदद : भूपेंद्र यादव

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी इस मौके पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'महामारी के इस दौर में जिस तरह से लोगों ने अनुशासन रखा, कोरोना के सारे दिशा-निर्देशों का पालन किया और अपनी इच्छाशक्ति, आत्मशक्ति और अपने विश्वास को बनाए रखा उसी का परिणाम है कि आज देश ने 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया है।'

रेलवे कर्मचारियों ने भी निभाई अहम भूमिका : अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस मुकाम को हासिल करने में रेलवे के कर्मचारियों ने भी अहम भूमिका निभाई है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लोगों को पूर्ण टीकाकरण मिले। लोगों से अपील है कि वो COVID-19 वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट दूर कर दें।

स्वास्थ्य मंत्री ने बांटी मिठाई

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के कोविड-19 वार रूम में स्टाफ से मुलाकात की और 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने पर मिठाई बांटी। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी मौजूद थे।

#WATCH Union Health Minister Mansukh Mandaviya visits COVID19 War Room in Delhi, interacts with staff and distributes sweets to mark India achieving one billion COVID19 vaccinations. Health Secretary Rajesh Bhushan also present pic.twitter.com/WlaTi76dJJ— ANI (@ANI) October 21, 2021

डा. वीके पाल ने दी बधाई

नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डा. वीके पाल ने 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पार करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई। भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल नौ महीनों में एक करोड़ खुराक के लक्ष्य तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है। यह किसी भी राष्ट्र के लिए  उल्लेखनीय है।

पीएम के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है : मनसुख मांडविया

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है। उन्होंने 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने पर देशवासियों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी