Covid-19 Updates: 239 दिन बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामले हुए सबसे कम, जानिए केरल के अभी क्या हैं हालात

Covid-19 Updates सोमवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 6664 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 53 लोगों की मौत हुई है और 9010 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:04 PM (IST)
Covid-19 Updates: 239 दिन बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामले हुए सबसे कम, जानिए केरल के अभी क्या हैं हालात
देश में 14 हजार से ज्यादा मिले नए मामले, 443 की मौत

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,306 नए मामले मिले हैं और 443 लोगों की जान गई। इनमें से 8,538 नए मामले और 363 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में 363 मौतों में से पिछले चौबीस घंटे के दौरान 71 मौतें हुई हैं, बाकी पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जोड़ा गया है, जिन्हें किसी कारण से पहले कोरोना से होने वाली मौत नहीं माना गया था। केरल पिछले तीन दिन से पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जोड़ रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक उपरोक्त अवधि के दौरान सक्रिय मामलों में 4,899 की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में सक्रिय मामले 1,67,695 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है।

सोमवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 6,664 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 53 लोगों की मौत हुई है और 9010 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर पूरे राज्य में 61,202 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में अभी 74,735 सक्रिय मामले हैं और कुल 28,873 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक देश में सोमवार शाम सात बजे तक कुल 102.90 करोड़ डोज लगा गई हैं। इनमें 72.04 करोड़ पहली और 30.86 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 14,306

कुल सक्रिय मामले 1,67,695

24 घंटे में टीकाकरण 12.30 लाख

कुल टीकाकरण 102.90 करोड़

सोमवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 14,306

कुल मामले 3,41,89,774

सक्रिय मामले 1,67,695

मौतें (24 घंटे में) 443

कुल मौतें 4,54,712

ठीक होने की दर 98.18 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.43 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.24 फीसद

जांचें (रविवार) 9,98,397

कुल जांचें 60,07,69,717

सोमवार शाम 06:00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

उत्तर प्रदेश 11.38 लाख

बंगाल 9.47 लाख

महाराष्ट्र 4.90 लाख

मध्य प्रदेश 3.67 लाख

गुजरात 2.73 लाख

बिहार 1.88 लाख

छत्तीसगढ़ 1.72 लाख

राजस्थान 1.34 लाख

हरियाणा 0.97 लाख

झारखंड 0.80 लाख

दिल्ली 0.76 लाख

पंजाब 0.67 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.48 लाख

उत्तराखंड 0.43 लाख

हिमाचल 0.35 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

chat bot
आपका साथी