नए वैरिएंट की चिंता के बीच जानिए देश में क्या हैं कोरोना के हालात, 124 करोड़ के पार हुआ टीकाकरण

कर्नाटक के हासन जिले में एक सरकारी छात्रावास में 13 लड़के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चामराजनगर मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट में भी मेडिकल के सात छात्र संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को कोरोना केयर सेंटर में रखा गया है और संस्थान की सील कर दिया गया है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:03 PM (IST)
नए वैरिएंट की चिंता के बीच जानिए देश में क्या हैं कोरोना के हालात, 124 करोड़ के पार हुआ टीकाकरण
24 घंटे में तीन हजार से ज्यादा कम हुए एक्टिव केस

नई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर फैली दहशत के बीच देश में हालात बेहतर होते नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर एक लाख रह गए हैं। संक्रमण के नए मामले भी पिछले चार दिनों से लगातार 10 हजार से नीचे बने हुए हैं। मृतकों की संख्या भी 200 से नीचे है और मरीजों के उबरने की दर भी बढ़ी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 3,316 कम हुए हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 1,00,543 रह गई है जो कुल मामलों का 0.29 फीसद है। इस दौरान 6,990 नए मामले मिले हैं जो 551 दिन में सबसे कम है 190 लोगों की मौत हुई है।

केरल में कोरोना के 4,723 नए मामले आए सामने

मंगलवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,370 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और 19 की मौत हुई है। केरल में कोरोना के चलते कुल 40,132 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के स​क्रिय मामले 43,663 हैं।

कर्नाटक में 20 छात्र संक्रमित मिले

कर्नाटक के हासन जिले में एक सरकारी छात्रावास में 13 लड़के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चामराजनगर मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट में भी मेडिकल के सात छात्र संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को कोरोना केयर सेंटर में रखा गया है और संस्थान की सील कर दिया गया है।

अब तक 45 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण

कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 124.05 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 79.02 करोड़ पहली और 45.03 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 6,990

कुल सक्रिय मामले 1,00,543

24 घंटे में टीकाकरण 78.80 लाख

कुल टीकाकरण 124.05 करोड़

मंगलवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 6,990

कुल मामले 3,45,87,822

सक्रिय मामले 1,00,543

मौतें (24 घंटे में) 190

कुल मौतें 4,68,980

ठीक होने की दर 98.35 फीसद

मृत्यु दर 1.36 फीसद

पाजिटिविटी दर 0.69 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 0.84 फीसद

chat bot
आपका साथी