बाक्साइट खदान के सुपरवाइजर सहित तीन का अपहरण, ग्रामीण जता रहे नक्सलियों के शामिल होने की आशंका

ग्रामीण इस वारदात को नक्सलियों से जोड़कर देख रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की रात करीब 12 बजे दो दर्जन हथियारबंद आरोपित झारखंड की सीमा से सामरी इलाके में पहुंचे थे। उन्होंने कुक्कुद माइंस के सुपरवाइजर और दो सुरक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:04 PM (IST)
बाक्साइट खदान के सुपरवाइजर सहित तीन का अपहरण, ग्रामीण जता रहे नक्सलियों के शामिल होने की आशंका
अपहरणकर्ताओं ने दो सुरक्षाकर्मियों को रास्ते में ही छोड़ दिया

अंबिकापुर, जेएनएन। बलरामपुर जिले में झारखंड की सीमा से सटे सामरी कुक्कुद बाक्साइट खदान इलाके में शनिवार की रात 12 से एक बजे के बीच हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपितों ने सरईडीह स्थित बाक्साइट कंपनी के ठेकेदार के सुपरवाइजर रामधनी यादव और कुक्कुद माइंस में ड्यूटी कर रहे हिंडाल्को के दो सुरक्षाकर्मियों का अपहरण भी कर लिया। हालांकि दोनों सुरक्षाकर्मियों को दूसरे गांव में छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस सुरक्षा कारणों से उनके बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रही है।

ग्रामीण इस वारदात को नक्सलियों से जोड़कर देख रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की रात करीब 12 बजे दो दर्जन हथियारबंद आरोपित झारखंड की सीमा से सामरी इलाके में पहुंचे थे। उन्होंने कुक्कुद माइंस के सुपरवाइजर और दो सुरक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया। ग्राम जलजली में ठेकाकर्मी के यहां काम करने वाले शिवबालक यादव व मनोज यादव को घर से निकालकर जमकर पीटा और उनके मोबाइल छीनकर अपने साथ ले गए। मारपीट में एक का हाथ और पैर टूट गया है। वहीं दूसरे के सिर में चोट आई है।

इलाके में बाक्साइट खदान से लेवी वसूली को लेकर पहले भी झारखंड के नक्सलियों ने इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है इसलिए बीती रात की घटना में नक्सलियों का हाथ होने की ही आशंका जताई जा रही है। सामरी थाना प्रभारी रूपेश एक्का ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। सुरक्षाकर्मियों के बारें में कोई भी जानकारी होने से उन्होंने साफ इन्कार कर दिया।

बलरामपुर के एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि अभी तक इस तरह की घटना की किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सामरी के दूररस्थ इलाके झारखंड सरहद से लगे हैं। वहां नक्सलियों की मूवमेंट बनी रहती है। जिन तीन लोगों के अपहरण की बात सामने आ रही है उनमें दो को दूसरे गांव में छोड़ दिया गया था। तीसरे व्यक्ति को पहले भी नक्सली अपने साथ ले जा चुके हैं। उसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी