Kerala Gold Smuggling Case: भाजपा व कांग्रेस का सवाल, लॉकडाउन में राज्य से बाहर कैसे निकले आरोपित

Kerala Gold Smuggling Caseभाजपा और कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं कि दोनों राज्य से बाहर निकलने में कामयाब रहे? खासतौर से तब जब राज्य में पिछले रविवार से ट्रिपल लॉकडाउन लागू है।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 07:53 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 07:53 AM (IST)
Kerala Gold Smuggling Case: भाजपा व कांग्रेस का सवाल, लॉकडाउन में राज्य से बाहर कैसे निकले आरोपित
Kerala Gold Smuggling Case: भाजपा व कांग्रेस का सवाल, लॉकडाउन में राज्य से बाहर कैसे निकले आरोपित

तिरुअनंतपुरम, एएनआइ। केरल के सोना तस्करी मामले में आरोपित स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा और  कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं कि दोनों राज्य से बाहर निकलने में कामयाब रहे? खासतौर से तब जब राज्य में पिछले रविवार से ट्रिपल लॉकडाउन लागू है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने मांग की कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को यह बताना चाहिए कि स्वप्ना और संदीप ट्रिपल लॉकडाउन के बावजूद राज्य छोड़ने में सफल रहे।

उन्होंने कहा, 'गरीबों को हिरासत में लेने वाली पुलिस ने स्वप्ना को कैसे जाने दिया, जिसने अपने परिवार के साथ यात्रा की थी। दोनों ने आसानी से राज्य छोड़ने में सफल रहे, जब आम लोगों को पास और विशेष परमिट की आवश्यकता होती है और पुलिस कई जगहों पर वाहनों को रोकती है। एक टीवी चैनल पर आ रही ऑडियो रिकॉर्डिंग से लोग महसूस कर रहे हैं कि स्वप्ना की सुरक्षा कौन कर रहा है?' 

दोनों पार्टियों के अन्य नेताओं ने भी ट्विटर पर इसी तरह के सवाल उठाए

दोनों पार्टियों के अन्य नेताओं ने भी ट्विटर पर इसी तरह के सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस को छकाते हुए इस तरह के हाई प्रोफाइल मामले में आरोपी केरल और तमिलनाडु की सीमा पार करके बेंगलुरु पहुंचने में कैसे सक्षम रहे? भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने ट्वीट किया, 'स्वप्ना सुरेश और उसके साथी संदीप नायर को एनआइए  ने बेंगलुरु में गिरफ्तार किया। वे न केवल तिरुअनंतपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन से बल्कि केरल से भी से बचकर निकलने में कामयाब गए। सीएम और गृह मंत्री पिनारयी विजयन को बहुत सवालों के जवाब देने हैं।'कांग्रेसी नेता विधायक केएस सबरीनाथन और शफी परम्बिल ने भी इसी तरह के सवाल उठाए कि आरोपी कैसे केरल की सीमा और तमिलनाडु को पार करने में सफल रहे।

स्वप्ना सुरेश का परिवार भी हिरासत में

रविवार को कोच्चि के एनआइए कार्यालय में स्वप्ना सुरेश को पेश किया किया जाएगा। उसके परिवार के सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया गया है। कस्टम विभाग ने 5 जुलाई को त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 करोड़ रुपये के 30 किलोग्राम सोने को जब्त किया था।

 
chat bot
आपका साथी