ICMR और WHO की दिशानिर्देशों का अनुसरण कर रहा केरल, स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब

देश भर में अभी कोरोना संक्रमण के कारण केरल का बुरा हाल है। यहां संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यहीं से भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की शुरुआत हो सकती है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:40 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:40 PM (IST)
ICMR और WHO की दिशानिर्देशों का अनुसरण कर रहा केरल, स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब
ICMR और WHO के दिशा निर्देशों का अनुसरण कर रहा केरल: स्वास्थ्य मंत्री

तिरुअनंतपुरम, एएनआइ। केरल में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ गए हैं। इसे लेकर मंगलवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Veena George) ने कहा कि राज्य में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) व ICMR के दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। 15 जून 2021 तक राज्य भर में कुल 13,325 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि RTPCR टेस्ट के नतीजे अनिवार्य हैं ताकि कोविड-19 से होने वाली मौतों का रिकॉर्ड रखा जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर पर निर्भर करता है कि वह मौत का कारण क्या बताते हैं। मरीज की मौत कोविड के कारण हुई या किसी अन्य वजह से। राज्य के विभिन्न जिलों में हो रही कोरोना के कारण मौतों की लिस्ट वहीं के स्वास्थ्य कार्यालय में मौजूद है। लोग इस लिस्ट की जांच कर सकते हैं। राज्य में कोरोना के हालात की मॉनिटरिंग के लिए कई कमिटियां गठित की गई हैं। मंगलवार को केरल में 23,676 नए संक्रमित मिले और 148 मौतें दर्ज की गई।

बता दें कि जून के अंतिम सप्ताह में हर रोज केरल में 12 से 14 हजार संक्रमितों की पहचान हो रही थी लेकिन जुलाई अंत में 20 से 22 हजार संक्रमित मिलने लगे। राज्य में बीते छह दिनों में टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट 12 फीसद से अधिक हो गई। इस क्रम में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने भी मंगलवार को बताया कि देश में 44 ऐसे जिले हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसद है। ये जिले केरल, मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड में हैं। 

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,625 नए मामले आए, 36,668 रिकवरी हुईं और 562 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। भारत में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 3,17,69,132 संक्रमण के मामले आए ओर 4,25,757 मौतें हुई हैं। देश में अभी 4,10,353 सक्रिय मामले हैं। हालांकि अब तक इस घातक संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 3,09,33,022 है। 

chat bot
आपका साथी