केरल में कोरोना के 10 हजार से कम मामले सामने आए, 80 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

केरल में फिर 10 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यहां अभी 80 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में यहां आठ हजार 733 नए मामले सामने आए और 118 लोगों की मौत हो गई।

By TaniskEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:32 PM (IST)
केरल में कोरोना के 10 हजार से कम मामले सामने आए,  80 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
केरल में फिर 10 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए।

नई दिल्ली, एजेंसियां। केरल में फिर 10 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यहां अभी 80 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में यहां आठ हजार 733 नए मामले सामने आए और 118 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 9 हजार 855 लोग संक्रमण से उबरे। इस दौरान 86 हजार 303 सैंपल टेस्ट हुए। बता दें कि राज्य में कई दिनों से 10 हजार से कम मामले सामने आ रहे थे, लेकिन बुधवार को 11 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे। 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 10 हजार से कम मामले सामने आए।

केरल में अबतक 48 लाख 79 हजार 317 मामले सामने आ गए हैं। इसमें से 47 लाख 79 हजार 228 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 27 हजार 202 लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव केस 81 हजार 496 है। एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 1,434 मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,102 और त्रिशूर में 1,031 मामले सामने आए हैं। नए मामलों में 68 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। वर्तमान में विभिन्न जिलों में 2,86,888 लोग निगरानी में हैं। इनमें से 2,77,907 होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और 8,981 अस्पतालों में हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 18,454 नए मामले बढ़ने से भारत में कोरोना से अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,27,450 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,831 रह गई। वहीं इस दौरान महामारी से 160 और लोगों के दम तोड़ने से अब तक हुई मौतों की संख्या 4,52,811 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी सूचना के अनुसार पिछले 27 दिनों से नए कोरोना संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 30,000 से कम रही है।

किस राज्य में कितना टीका लगा

कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम 05:30 बजे तक उत्तर प्रदेश में 9.69 लाख, महाराष्ट्र में 4.91 लाख, गुजरात में 3.21 लाख, बिहार में 3.01 लाख, राजस्थान में 1.92 लाख, मध्य प्रदेश में 4.03 लाख, छत्तीसगढ़ में 1.12 लाख, झारखंड में 0.79 लाख, दिल्ली में 0.73 लाख, जम्मू-कश्मीर में 0.51 लाख, हरियाणा में 1.35 लाख, उत्तराखंड में 0.34 लाख और पंजाब 1.07 लाख डोज लग चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी