केरल के CM ने ड्राइवर की पोती के साथ 'विद्यारंभम' रस्म अदा की, जानें इसे जुड़ी जरुरी जानकारी

केरल में विजय दशमी के दिन विद्यारंभम रस्म अदा की जाती है। इस दौरान परंपरा है कि बच्चों को पढ़ने और लिखाया जाता है। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री ने अपने ड्राइवर की पोती के साथ यह रस्म अदा की। जानें इससे जुड़ी जरुरी जानकारी।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:10 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:11 PM (IST)
केरल के CM ने ड्राइवर की पोती के साथ  'विद्यारंभम' रस्म अदा की, जानें इसे जुड़ी जरुरी जानकारी
केरल के CM ने ड्राइव की पोती के साथ 'विद्यारंभम' रस्म अदा की।

तिरुवनंतपुरम, एएनआइ। केरल में विजय दशमी के दिन 'विद्यारंभम' रस्म अदा की जाती है। इस दौरान परंपरा है कि बच्चों को पढ़ना और लिखना सीखाया जाए। राजधानी तिरुवनंतपुरम में यह रस्म मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी अदा की। खास बात यह रही है कि उन्होंने यह रस्म अपने ड्राइवर की पोती के साथ अदा की। ड्राइवर की पोती का नाम देवना बताया गया है। 

वहीं केरल में कई अभिभावक इस रस्म के लिए तिरुवनंतपुरम में अटुकल भगवती मंदिर में इकट्ठा हुए। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस रस्म के लिए 1500-2000 मंदिर शामिल होते हैं ,लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण केल चलते सिर्फ 300 बच्चों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान हम सख्त रुप से सभी कोरोना प्रोटॉकल का पालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सभी जरुरी जानकारी लोगों से ले रहे हैं। 

बता दें कि बीते दिन यानी 25 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का पर्व मनाया गया था। इस अवसर पर देशभर से बधाई संदेश आए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिग्गजों ने आज देशावासियों को बधाई दी है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस इस अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है। 

पीएम मोदी ने  ट्विट कर लिखा,'सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए'।
 
एम वेंकैया नायडू ने भी दी बधाई
उधर, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी दशहरा (विजय दशमी) के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं दशहरा के शुभ अवसर पर अपने देश के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं'। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों को कोरोना काल में सावधानी बरतते हुए त्योहार मनाने की अपील की है।
chat bot
आपका साथी