Indian Railways: करवा चौथ स्पेशल ट्रेन रद, सिर्फ दो दंपतियों ने खरीदे थे टिकट

करवा चौथ स्पेशल में इसके लिए 78 सीटें आरक्षित की गई थीं लेकिन सिर्फ दो दंपतियों ने ही टिकट खरीदे। सिर्फ विवाहित जोड़ों को ही इसमें यात्रा की इजाजत थी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 07:35 AM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 07:47 AM (IST)
Indian Railways: करवा चौथ स्पेशल ट्रेन रद, सिर्फ दो दंपतियों ने खरीदे थे टिकट
Indian Railways: करवा चौथ स्पेशल ट्रेन रद, सिर्फ दो दंपतियों ने खरीदे थे टिकट

नई दिल्ली, प्रेट्र। करवा चौथ पर विशेष ट्रेन चलाने की योजना परवान नहीं चढ़ सकी। सिर्फ दो दंपतियों द्वारा रुचि दिखाए जाने के कारण रेलवे को इस विशेष ट्रेन को रद करना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष ट्रेन 'द मैजेस्टिक राजस्थान डीलक्स' में विवाहित जोड़ों के लिए पांच दिनों का यात्रा पैकेज 'ड्रीम हॉलिडे' की योजना की गई थी। इसके तहत उन्हें राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाना था।

उन्होंने बताया कि करवा चौथ स्पेशल में इसके लिए 78 सीटें आरक्षित की गई थीं, लेकिन सिर्फ दो दंपतियों ने ही टिकट खरीदे। सिर्फ विवाहित जोड़ों को ही इसमें यात्रा की इजाजत थी। यही नहीं, विशेष ट्रेन में उनके लिए खास इंतजाम किए गए थे। इनमें विशेष लघु कक्ष और पैरों की मसाज की व्यवस्था शामिल थी। आइआरसीटीसी ने बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था की थी।

यह ट्रेन भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) के प्रचार का हिस्सा थी। यह 14 अक्टूबर को सफदरजंग स्टेशन से रवाना होकर राजस्थान में जैसलमेर किला, पटवन की हवेली, गड़ीसर झील, मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा, अम्बेर किला और सिटी पैलेस जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराती।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिर्फ दो दंपति ने इसकी बुकिंग की थी, इसलिए अच्छा है कि इसे रद किया जाए। हम बिना यात्री के ट्रेन नहीं चला सकते।' अधिकारियों ने बताया कि इसके पीछे अधिक किराया वजह हो सकती है। प्रति दंपती इसका किराया एसी वन में 1,02,960 रुपये और एसी टू टीयर में 90,090 रुपये था। उन्होंने बताया कि दोनों दंपतियों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

दिल्ली से 14 अक्टूबर को रवाना होने वाली थी ट्रेन

इस साल करवा चौथ का त्योहार 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह ट्रेन 14 अक्टूबर को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजे रवाना होने वाली थी, जो आगरा, जोधपुर और जैसलमेर होते हुए 18 अक्टूबर को वापस दिल्ली आने वाली थी। इस ट्रेन का टिकट एक कपल को एसी-फर्स्ट में सफर करने के लिए 1,02,960 रुपये और एसी-2 के लिए 90 हजार रुपये रखा गया था। ट्रेन यात्रियों की संख्या न बढ़ने का कारण किराया भी हो सकता है।

chat bot
आपका साथी