कर्नाटक : भारी बारिश के कारण टूटी सड़कें, घर ढहा, देखें तबाही का मंजर, Video

तस्वीरें कर्नाटक-तमिलनाडु बॉर्डर पर माले महादेशवाड़ा के पास पालर की हैं जहां हुई भारी बारिश ने सड़कों का हाल बेहाल कर दिया।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 10:54 AM (IST)
कर्नाटक : भारी बारिश के कारण टूटी सड़कें, घर ढहा, देखें तबाही का मंजर, Video
कर्नाटक : भारी बारिश के कारण टूटी सड़कें, घर ढहा, देखें तबाही का मंजर, Video

बेंगलुरु, एएनआइ। मानसून जाने के बाद भी कर्नाटक में भारी बारिश हुई। जगह-जगह बारिश से जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हाल में मौसम विभाग द्वारा उत्तर आंतरिक कर्नाटक के ऊपर अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। इस बीच बुधवार को कुछ तस्वीर सामने आई, जिनमें भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त(टूटी) हुई सड़क दिख रही हैं। यह तस्वीरें कर्नाटक-तमिलनाडु बॉर्डर पर माले महादेशवाड़ा के पास पालर की हैं, जहां हुई भारी बारिश ने सड़कों का हाल बेहाल कर दिया।

इसके अलावा समाचार एजेंसी एएनआइ द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें घर ढहता हुआ दिख रहा है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश के बाद गडग के होसुरू गाँव में एक घर आज ढह गया।

Karnataka: A house in Hosuru village of Gadag collapsed today, following incessant rainfall. pic.twitter.com/CkmGOcBsOA

— ANI (@ANI) October 23, 2019

यादगिर में नारायणपुर छाया भगवती मंदिर में भी भारी वर्षा के बाद पानी भर गया।

#WATCH Karnataka: Narayanpur Chaya Bhagavathi Temple in Yadgiri partially submerged, after heavy rainfall in the area. pic.twitter.com/G9oj1idHLD— ANI (@ANI) October 23, 2019

chat bot
आपका साथी