वित्तीय संकट का सामना कर रहा जेट एयरवेज, 25 सितंबर से नहीं मिलेगी ये सुविधा

एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि इस योजना के तहत घरेलू सेक्टर में इकोनॉमी लाइट और इकोनॉमी डील वर्ग के यात्री आएंगे।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:25 AM (IST)
वित्तीय संकट का सामना कर रहा जेट एयरवेज, 25 सितंबर से नहीं मिलेगी ये सुविधा
वित्तीय संकट का सामना कर रहा जेट एयरवेज, 25 सितंबर से नहीं मिलेगी ये सुविधा
मुंबई, प्रेट्र। गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे जेट एयरवेज ने 25 सितंबर से इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को मुफ्त भोजन देना बंद करने का फैसला लिया है। एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि इस योजना के तहत घरेलू सेक्टर में इकोनॉमी लाइट और इकोनॉमी डील वर्ग के यात्री आएंगे। यात्रियों को हालांकि चाय और काफी सहित अन्य पेय पदार्थ मुफ्त में दिए जाएंगे।

एयरलाइन ने कहा कि इससे दोनों वर्गो में यात्रा करने वालों को टिकट के लिए कम भुगतान करना होगा। इसका कारण यह है कि भोजन का खर्च टिकट में नहीं जोड़ा जाएगा।

जेट एयरवेज ने कहा कि 25 सितंबर से घरेलू सेक्टर में इकोनॉमी में यात्रा करने वाले और 28 सितंबर से लाइट/डील फेयर बुकिंग कराने वाले न केवल किराए पर अपेक्षाकृत कम खर्च करेंगे, बल्कि वे विमान में भोजन खरीद सकेंगे। इकोनॉमी में सभी को चाय और काफी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी