छत्तीसगढ़ में जगदलपुर एयरपोर्ट को मिला बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का नाम

द्वितीय विश्वयुद्ध के शुरुआती वर्ष 1939 में बस्तर के सामरिक महत्व को देखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट का निर्माण शुरू किया गया था। इसका पुराना नाम जहाज भाटा है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:01 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर एयरपोर्ट को मिला बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का नाम
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर एयरपोर्ट को मिला बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का नाम

जगदलपुर, राज्य ब्यूरो। जगदलपुर एयरपोर्ट का नामकरण बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के नाम पर कर दिया गया है। शनिवार को एयरपोर्ट पर मां दंतेश्वरी के नाम की पट्टिका लगा दी गई। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन का मोनो और आमचो बस्तर का लोगो भी लगाया गया है।

एयरपोर्ट का नामकरण मां दंतेश्वरी के नाम पर

कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 15 दिन पहले राजधानी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर यह मांग की थी। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि शासन की ओर से एयरपोर्ट का नामकरण मां दंतेश्वरी के नाम पर करना तय किया गया है।

मुख्यमंत्री रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 21 सितंबर को उड़ान सेवा करेंगे उद्घाटन

21 सितंबर से यहां से उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। बता दें कि द्वितीय विश्वयुद्ध के शुरुआती वर्ष 1939 में बस्तर के सामरिक महत्व को देखते हुए इस एयरपोर्ट का निर्माण शुरू किया गया था। इसका पुराना नाम जहाज भाटा है।

chat bot
आपका साथी