इंदौर में 4,998 तक पहुंची कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 44 नए मामले दर्ज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीन जाडिया के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4998 तक पहुंच गई है वहीं मरने वालों का कुल आंकड़ा 252 हो गया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:57 AM (IST)
इंदौर में 4,998 तक पहुंची कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 44 नए मामले दर्ज
इंदौर में 4,998 तक पहुंची कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 44 नए मामले दर्ज

इंदौर, एएनआइ। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार के पार पहुंच गई है। मंगलवार को जिले में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3 लोगों की मृत्यु भी हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीन जाडिया के मुताबिक, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,998 तक पहुंच गई है वहीं मरने वालों का कुल आंकड़ा 252 हो गया है।

राज्य में अब तक 15 हजार से ज्यादा मामले

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 15,284 तक पहुंच गई है। वहीं 11,579 लोग संक्रमण को मात देने में कामयाब हुए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 617 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 3,088 मरीजों का इलाज अभी भी अस्पतालों में चल रहा है।

मंगलवार को देश में 22 हजार से ज्यादा केस

बता दें कि मंगलवार को भारत में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने दर्ज किए गए हैं, ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 22,252 नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,19,665 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 24 घंटों में कोरोना के कारण 467 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है, इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20,160 तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा कुल संक्रमितों में से 2,59,557 मरीज अभी भी अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि 4,39,948 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.17 करोड़ तक पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 11,798,678 हो गया है। वहीं 543,535 लोगों की मृत्यु इस घातक वायरस के कारण हो चुकी है जबकि 6,416,665 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब भी हुए हैं।

chat bot
आपका साथी