Indian Railways News: 13-14 जून से दिल्ली, यूपी और बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के नियंत्रण में आने के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। तहत उत्तर रेलवे 13 जून से दिल्ली यूपी और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने जा रहा है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:08 PM (IST)
Indian Railways News: 13-14 जून से दिल्ली, यूपी और बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर रेलवे 13 और 14 जून से दिल्ली, यूपी और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने वाला है।

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus second wave) के नियंत्रण में आने के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपनी ट्रेनों को भी पटरी पर दौड़ाना शुरू कर दिया है। रेलवे लगाता यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। इसी के तहत उत्तर रेलवे 13 और 14 जून से दिल्ली, यूपी और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेने (Special Train) चलाने जा रहा है।

13 जून से चलेगी ये ट्रेन

उत्तर रेलवे ने बताया कि यात्रियों के सुविधाजनक अवागमन के लिए 13 जून से नई दिल्ली से मालदा टाउन के के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी नंबर 04004 नई दिल्ली-मालदा टाउन प्रत्येक गुरुवार और रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 18:00 बजे प्रस्थान करेगी और 23:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 04003 प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 09:05 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी और 14:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में प्रथम वाता, 2 टीयर वाता, 3 टीयर वाता, शयनयान और द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) होगी।

ट्रेन का ठहराव

ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायहरेली, गौरीगंज, अमेठी प्रतापगठ, वाराणसी, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना जंक्शन, किऊल जंक्शन, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, साहिबगंज जंक्शन, बड़हरवा जंक्शन और न्यू फरक्का जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी।

To facilitate passengers, Railways have planned two Special trains between :-

1. Anand Vihar & Bhagalpur

and

2. New Delhi & Malda Town.

Passenger may book their tickets in these trains. pic.twitter.com/YpvTSWwdge— Northern Railway (@RailwayNorthern) June 11, 2021

14 जून को चलने वाली ट्रेन

रेलवे 14 जून से आनन्द विहार रेलवे स्टेशन से भागलपुर और भागलपुर से वापस आनन्द विहार के लिए गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने वाला है। गांड़ी नंबर 04412 आनन्द विहार रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 17:20 बजे चलाई जाएगी, जो अगले दिन 10:55 बजे भागलपुर पहुंचेगा। वहीं, गाड़ी संख्या 04411 भागलपुर से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 13:40 बजे चलेगी और अगले दिन 08:50 बजे अनन्द विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन में 3 टीयर वाता होगी।

ट्रेन का ठहराव

अलीगठ, टूण्डला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदार नगर, बक्सर, डुमरांव, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, किऊल जंक्शन, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहरेगी।

chat bot
आपका साथी